निप्र,जावरा (लखन पंवार) मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के रतलाम ज़िले की जावरा नगर पालिका में विगत दिनों पूर्व हुए नगरपालिका पार्षद रुकमण राजेश धाकड़ द्वारा लोकायुक्त में शिकायत करने के बाद से नगर पालिका जानकारियों को तलब करने में जुटी हैं सूत्रों की मानें तो भाजपा सरकार में जावरा एक ऐसी नगर पालिका परिषद हैं जहां कांग्रेस की अध्यक्षता के सामने बोलने के लिए भाजपा नेता प्रतिपक्ष विधानसभा चुनाव के बाद से नियुक्त नहीं कर पाई है जिसके चलते भाजपा पार्षद रुकमण राजेश धाकड़ को परिषद् में हुए कुछ कार्यों में वार्डों के कार्यों में कार्य विरूद्ध नीति ओर परिषद् में भ्रष्टाचार की कार्य शैली नज़र आई लेकिन बार बार नगर पालिका परिषद में अपनी आवाज़ उठाने पर सुनवाई नहीं होने पर लोकायुक्त का दरवाजा खटखटाने के साथ नौ बिंदुओं पर जांच बिठाने के लिए शिकायत दर्ज कराने की नीति परिषद् पर सवाल खड़े कर आई , वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा के पार्षद विधायक राजेंद्र पांडेय से परिषद् के मामलों में हस्तक्षेप करने का कह रहे हैं ऐसी आम चर्चा है शायद भाजपा के पार्षद स्वयं नगर पालिका परिषद के बीच जनता की आवाज़ को रखने में ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहे है, जिसके चलते भाजपा पार्षद रुकमण राजेश धाकड़ द्वारा लोकायुक्त में वित्तीय अनियमितता और करोड़ों के बिलों में फेर बदल , डीजल खपत, 438 फाइलों की जांच, बिल भुगतान कर्माचारी यूनिफॉर्म खरीदी में गड़बड़ी और 7 वे वेतनमान निर्धारण में संयुक्त संचालन की स्वीकृति न लेने,भंडारण व सामग्री खरीदी में नियमों का पालन न करने जैसे विषयों पर शिकायत दर्ज की गई , उज्जैन लोकायुक्त पर शिकायत के तहत जावरा नगर पालिका परिषद को नोटिस जारी होने पर मीडिया रिपोर्ट में शिकायतों ओर दस्तावेजों के संबंध में नगर पालिका परिषद जावरा अध्यक्ष अनम कड़पा ने कहा था कि कोई कार्य नियम विरुद्ध नहीं हुआ है दस्तावेजों सहित अपनी बात रखेंगे। शिकायत के बाद से जावरा की राजनीति आम जनता में चर्चा का विषय बनीं हुई हैं।
Related Stories
October 28, 2024