कोण्डागांव, 10 अक्टूबर 2024
जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण सह नोडल अधिकारी श्री अविनाश भोई द्वारा जानकारी दी गई है कि इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारमूलक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इसके अंतर्गत युवाओं के लिए उपलब्ध पाठ्यक्रमों में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन लेवल 04, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, प्लंबर जनरल (असिस्टेंट) और लाईट मोटर व्हीकल ड्राइवर शामिल हैं। ये पाठ्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास के अवसर प्रदान करते हैं, जो रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाएंगे।
ईच्छुक प्रतिभागी 10 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 के बीच अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, और आई.टी.आई कोण्डागांव में आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर उन सभी युवाओं के लिए है जो अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं और कौशल विकास के जरिए रोजगार की नई दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं।