नारायणपुर, 10 अक्टूबर 2024
छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन नवीन शासकीय आई.टी.आई. जिले के विकासखण्ड ओरछा में प्रारंभ किया जा रहा है। सत्र 2024-25 के लिए एस.सी.व्ही.टी. अंतर्गत व्यवसाय कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एवं मेसन में पुनः रजिस्ट्रेशन हेतु 10 से 20 अक्टूबर 2024 तक के लिए पोर्टल खोला गया है। रजिस्ट्रेशन उपरांत पूर्व के आवेदक एवं नये आवेदकों को शामिल करते हुए 02 प्रावीण्य सूची के आधार पर चयन सूची जारी की जावेगी तत्पश्चात् चिप्स द्वारा जारी मेरिट सूची के आधार पर संस्था स्तर पर (स्पाट राउंड) प्रवेश की कार्यवाही किया जाएगा। प्रवेश हेतु समय-सारणी एवं इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्बहपजपण्बहेजंजमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं।