उज्जैन 15 सितम्बर । गत वर्षानुसार इस वर्ष भी उज्जैन के महाराष्ट्र समाज में कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए श्री गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आराधना के इस दस दिवसीय पर्व में प्रतिभागियों की संख्या सीमित रखते हुए समाज के क्षीरसागर मैदान स्थित भवन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से समाज-जनों तक घर-घर पहुँचाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 14 सितम्बर 2021 को प्रश्न मंच का वर्चुअल आयोजन किया गया। मराठी भाषी समाज और अन्य समाजों के लोगो घर बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने की तथा डॉ. मिलिंद शुक्ल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। प्रश्न मंच का संयोजन श्री दिलीप जोशी ने और संचालन सौ. स्मिता जोशी ने किया।
संयोजक श्री जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रश्न मंच में कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दो-दो सदस्यों की कुल 06 टीमें बनाई गई थीं। सामान्य ज्ञान से संबंधित इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में टीम “एकदंत” की कु. प्रचिती कुलकर्णी और समर्थ विपट ने प्रथम, टीम “विघ्नहर्ता” के हर्ष देवधर और अथर्व जोशी ने द्वितीय तथा टीम “गजानन” के श्री हिमांशु कुलकर्णी और श्री राहुल विपट ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्रश्न मंच के निर्णायक शिक्षाविद श्री पंकज चांदोरकर और श्री अतुल करंदीकर थे। अंत में श्री स्वपनिल हर्णे ने आभार माना ।