*17 सितंबर से 2 अक्टुबर तक स्वच्छता ही सेवा*
*थांदला से विवेक व्यास कि रिपोर्ट*
आज दिनांक 15/9/24 को शासकीय महाविद्यालय थांदला में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्लू कक्षाओं में “स्वच्छता ही सेवा ” के बारे में चर्चा की गई जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमती वर्षा डोडियार द्वारा 17 सितम्ब से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अभियान के बारे में बताया गया जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति भागीदारी बढ़ाना है।
स्वच्छ भारत मिशन की पहल ‘ स्वच्छता ही सेवा ‘ का उद्देश्य अधिकाधिक जन भागीदारी उत्पन्न करना, “स्वच्छता हर किसी का दायित्व है” की अवधारणा को सुदृढ़ करना तथा राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह का समापन करना है। दिनांक 17 से 2 अक्टूबर तक कि कार्ययोजना भी बनाई गई इस कार्यक्रम की रूप रेखा में मेंटर्स व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।