मुंगावली:-शंकर सिंह राजपूत/माधव एक्सप्रेस
मुंगावली – विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के तत्वधान में एकल श्रीहरि’ एकल अभियान के अंतर्गत रथ मुंगावली गायत्री मंदिर पर आगमन हुआ । विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल प्रखंड मुंगावली के द्वारा रथ की पूजा की गई ।रथ को बजरंगदल के कार्यकर्ताओ के द्वारा गायत्री मंदिर से बढ़ोली लाया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य एकल अभियान के पंचमुखी शिक्षा में से एक मूल्याधारित संस्कार शिक्षा के द्वारा सुदूर, पर्वतीय , जनजातियों, वनांचलों में बसे वन -बंधुओं के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए कार्य करना है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयास एवं रथ में शाम के समय रामायण दिखना है। 40 करोड़ वनवासी समाज को नगरीय समाज से जोड़ना और ऊर्जावान बनाना एवं महिलाओं तथा युवाओं को योजना में मुख्य रूप से जोड़ना। वनवासी गाँवों में सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का अधिकाधिक आयोजन कर संस्कारित, स्वावलंबी, स्वास्थ्य और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक वनवासी समाज की स्थापना करना मुख्य उद्देश हैं । विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल से मुख्य रूप से अवधेश तिवारी (विभाग संयोजक),अजय यादव (जिला महाविधालय प्रमुख), राम खजुरिया (प्रखंड संयोजक), जयेश तिवारी, राम सिंह, अमन सेन, राज लोधी, आकाश राय, सुदीप यादव, मनीष ओझा, करण पटेल, कुँवराज कुशवाह, दीपक कुशवाह, रोनाक कुशवाह, पवन सेन एवं सुनील सेन उपस्तिथ रहे ।।