” *हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना थांदला द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा*”
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्स्प्रेस)- “हर घर तिरंगा” अभियान के साथ-साथ आजादी के रंग, खाकी के संग अभियान के तहत आज तिरंगा यात्रा का आयोजन थाना परिसर थांदला से प्रारम्भ किया गया,
तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में अ.ज.जा. प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर एवं अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, एस.डी.एम. तरूण जैन, एस.डी.ओ.पी. रविन्द्रसिंह राठी, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक गिरिश कुमार जेजुरकर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी सुनील पणदा, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मालवीय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नितीन डामर, चौकी प्रभारी खवासा उनि हीरालाल मालीवाड एवं चौकी प्रभारी नौगावां के.सी.सिर्वी तथा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, कस्बा थांदला के अणु पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, न्यू हिमालय स्कूल, फ्लावरलेट एकेडमी, विभिन्न स्कूलों के बेंण्ड, महाविघालय के विघार्थी, सी.एम. राईस स्कूल के एन.सी.सी. छात्र/छात्राऐं तथा संस्था के शिक्षक/शिक्षिकाऐं व कस्बा थांदला के जनप्रतिनिधीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु, आमजन सम्मिलित हुए,
हर घर तिरंगा यात्रा पुलिस थाना परिसर थांदला से प्रारंभ होकर आजाद चौक से पुरानी पोस्ट ऑफीस होती हुई गांधी चौक से एमजी रोड से पिपली चौराहा होते हुए सुतरेटी चौराहा होते हुए नगर पंचायत चौराहा से पुन: पुलिस थाना थांदला पहुंची, समापन के दौरान थाना परिसर में राष्ट्रगीतों की धुन पर एवं स्कूली बेंण्ड की धुन पर उपस्थित राष्ट्रप्रेमी जमकर थिरके, तत्पश्चात अति.पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शपथ दिलवाई गई एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ,
इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों, आमजन व स्कूल के बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा थामकर देश प्रेम के नारों के साथ लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं इस तिरंगा अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें इसलिए ये जागरूकता यात्रा पूरे जोश उत्साह के साथ निकाली गई, उक्त तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की आजादी के महापर्व “स्वतंत्रता दिवस” पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक ब राष्ट्रध्वज तिरंगे को पूरे गौरव व सम्मान के साथ देशभर में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत फहराये जाने का संदेश दिया और देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोड़ने तथा देश की आजादी के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से “हर घर तिरंगा यात्रा” का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कोआर्डिनेटर नितीन डामर ने किया तथा अभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रविन्द्रसिंह राठी ने व्यक्त किया l