भाई बहन के प्यार और विश्वास का त्योहार—- रक्षाबंधन
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस)भारत मे दर असल हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन मनाते है हिन्दू परिवारो में ननन्द भोजाई भाई-बहन के प्यार और विश्वास से सजा रक्षाबंधन का त्योहार आते ही है. इस त्योहार की खुशी हर भाई-बहन के चेहरे पर साफ नजर आने लगती है. इस दिन बहनें अपने प्यारे भाई को टीका कर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं.ओर टूंगा टूंगा के भाई को मिठाई खिला कर बहन अपने भाई की पूजा व आरती करती है वहीं, भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन और उपहार देते हैं. इस दिन हर तरफ खुशनुमा माहौल रहता हैं. ऐसे ही हम खुशी के साथ सालों से श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाते आ रहे हैं, लेकिन क्या आप ये जानते है कि आखिर क्यों या किस कारण से रक्षाबंधन मनाया जाने लगा और इस दिन का महत्व दरअसल, हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन मनाते हैं.