धमतरी, 07 अगस्त 2024
एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र कोड़ेगांव बी में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की परियोजना स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा जांच के आधार पर अनंतिम मूल्यांकन एवं वरीयता सूची जारी की गई है। उक्त सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो, आगामी 12 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है।
