(प्रत्येक कला एक साधना है और हर साधक सम्मान का हक़दार- नरेंद्र प्रजापति)
रीवा! कला के क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले कलाकारों के सम्मान हेतु शहर के सर्व सामाजिक संगठन अंतर्गत 111 सामाजिक संगठनों द्वारा “68 कलाकारों का सम्मान समारोह” कार्यक्रम आयोजित किया गया! जिसके मुख्य अतिथि मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति रहे! जबकि अध्यक्षता अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य ने की! अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक रीवा महेन्द्र सिंह सिकरवार उपस्थित रहे! जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव, वरिष्ठ राजनेता डॉ मुजीब खान, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार आशा सिंह भाटिया, युवा नेता संजय द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, वरिष्ठ राजनेता सुबोध पांडेय, वार्ड 7 के निवर्तमान पार्षद शिवदत्त पांडेय, वार्ड 12 के निवर्तमान पार्षद विनोद शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राकेश पटेल, वरिष्ठ राजनेता शिव प्रसाद प्रधान एवं वरिष्ठ राजनेता गोविंद तिवारी उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ! इसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष श्रीवास्तव को शॉल- श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया! इसके बाद आयोजकों द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया! तत्पश्चात कला के क्षेत्र में अपना महनीय योगदान देने वाले 68 कलाकारों को सम्मानित किया गया! साथ ही विभिन्न नृत्य एवं संगीत ग्रुप्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी!
” कलाकार सम्मान समारोह” कार्यक्रम जिन 111 संस्थाओं द्वारा मिल कर आयोजित किया गया उनमें प्रमुख रूप से हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, अभ्युदय उपकार फाउंडेश, बेनिसन हेल्पिंग वेलफेयर सोसाइटी, शहीद भगत सिंह सेवा समिति, कल्पना कल्याण समिति, युवा एकता परिषद, सर्वोदय विंध्य विकास समिति, ज्ञानोदय जनजागृति समिति, स्व. अरविंद शर्मा कैंसर वेलफेयर सोसाइटी, सेवा संकल्प रीवा, रमा शिव बहुउद्देशीय विकास समिति, सृजन डेवलपमेंट फाउंडेशन, टीम अविराज, जय महाकाल सेवा संघ, रिएक्ट स्मार्ट सेवा समिति, माता का दरबार, रेवांचल बस स्टैंड व्यापारी संघ, भारत रक्षा मंच, स्व. भगवतशरण माथुर फैंस क्लब, मां जानकी सेवा समिति, जिला ओलंपिक संघ रीवा, चित्रगुप्त क्लब रीवा, युवा एकता कल्याण संघ, मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी सेना, नमो राघवाय सेवा समिति, आर्ट ऑफ लिविंग, शहर दिशा सेवा समिति, गायत्री शक्तिपीठ परिवार, युवा समाज सेवा संघ, सृजन नवचेतना फाउंडेशन, मुस्लिम समाज कल्याण संघ, संदेश वेलफेयर सोसाइटी, श्री सूर्यमुखी कपि संकटमोचन सेवा समिति, साहिल जन चेतना संस्थान समिति, बाबा जयगुरुदेव संगत रीवा, मानवाधिकार संगठन, नीरज बाल सेवा संस्थान, जन कल्याण सेवा एकता बहुउद्देशीय समिति, भिंसार फाउंडेशन, उम्मत-ए-मोहम्मदिया कमेटी, सुशील सीए कॉमर्स एकेडमी, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, प्रयास रक्तदान सेवा संगठन, विंध्य कवि दरबार, ऑल इंडिया सिक्स यार्ड वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन, भारत माता ग्राम स्वराज समिति, रीजनल एनवायरमेंटल एंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन, सरदार पटेल क्लब सतना, उन्नति साहित्यिक सामाजिक संस्था जबलपुर, बजरंग सेना, नारी उत्सव लाइफ़स्टाइल, अन्नशेष फाउंडेशन, ग्राम प्रस्फुटन समिति, जेडी स्पोर्ट्स इन एजुकेशनल फाउंडेशन, तथागत अंबेडकर सेवा संस्थान, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा, भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ, पेंचक सिलेट एसोसिएशन, विंध्य स्वाभिमान सभा, लब्बेक यूथ फ़ोर्स आतंकवाद व भ्रष्टाचार विरोधी संगठन रीवा, ग्रीन एनवायरमेंट सोसायटी, ए. जे. रॉक्स एकेडमी, जयवंती शिक्षा समिति, श्रुति कीर्ति समिति, मम साईं समिति, रीवा व्यापारी संघ, प्रकृति संरक्षण एवं शोध संस्थान समिति, सृजन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, जन कल्याण मंच, ह्यूमैनिटी ऑर्गेनाइजेशन, वर्ल्ड ट्रेडिशनल शोटोकन कराटे फेडरेशन, विंध्य बधिर संगठन, बाल कल्याण समिति, संघमित्रा कॉलेज रीवा, एक्शनएड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, टीच टू ईच, महाराष्ट्र मंडल, अर्जुन लोक कल्याण शिक्षा समिति अमवा, भारतीय सर्व सेवा संगठन, ग्रामीण बाल प्रतिभा मंच, हिंदू क्षत्रिय वाहिनी संगठन, ग्राम सुधार समिति, ओमनाद म्यूजिक फाउंडेशन, श्रीराम हर्षण संगीत महाविद्यालय, वागेश्वरी म्यूजिकल एकेडमी, युवा साहू संगठन, उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत महाविद्यालय, स्वरा म्यूजिकल ग्रुप, एवरग्रीन म्यूजिकल इवेंट्स, सुर श्रृंगार संगीत अकादमी, डिसेंट डांस ग्रुप, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन, आदित्य राज गोरक्षा एवं संरक्षण समिति, वेंकट रोड व्यापारी संघ, रमा म्यूजिकल ग्रुप, हिंदू उत्सव समिति, जन आलय शिक्षण प्रशिक्षण समिति, हार्ट फ्रेशनेश योग केंद्र, चैतन्य प्रवाह वेलफेयर सोसायटी, अभिशौर ग्रुप, हिमालय डांस ग्रुप, स्टाइलिश डांस ग्रुप, विंध्यावुड ग्रुप, वैश्य महासभा, रजक वेंचर्स एवं भारत विकास परिषद शामिल है!
कार्यक्रम में पहले जिन कलाकारों को मरणोपरांत सम्मान प्रदान किया गया उनमें प्रमुख रूप से स्व. जे. आर.फसाना, स्व. हरि कृष्ण खत्री, स्व. जब्बार अली खान झब्बा चाचा, स्व. कंचन सिंह बघेल, स्व. एस.के. बनर्जी, स्व. दिनेश अग्रवाल, स्व. मंगल यादव, स्व. राजा खान एवं स्व. शांति यादव शामिल है!
इनके अलावा गायन, वादन, नृत्य, सुपाड़ी के खिलौने निर्माण, रंगोली निर्माण, मूर्तीकार, आर्ट एंड क्राफ्ट, छायाकार, ग्राफिक डिजाइनर, अभिनय एवं रंगकर्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के जिन कलाकारों को सम्मानित किया गया उनमें प्रमुख रूप से राकेश कुंदेर, दिनेश बावनी, सरगम प्रीति पांडेय, बृजेश दुबे, विभू सूरी, राजीव वर्मा गुड्डू, रामदयाल यादव, शिव कुशवाहा, सुनैना अग्रवाल, नीलेश श्रीवास्तव, मणिमाला सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, पंडित विनोद मिश्रा, शशि कुमार पांडेय, राजकुमार तिवारी राजू, सुधाकर शर्मा, इशिका पांडेय, कल्याणी मिश्रा, ओम प्रकाश गंधर्व, संस्कृति तिवारी, याकूब खान, अखिलेश द्विवेदी, प्राची पांडेय, पंकज पांडेय, सत्यम तिवारी, विकास उदासी, शिवानी भंडारी, अजय द्विवेदी, आनंद शुक्ला,चित्रा श्रीवास्तव, दिव्या चतुर्वेदी, हरि शरण श्रीवास्तव, रघुवीर शरण श्रीवास्तव, ज्योति तिवारी, मृत्युंजय सिंह, सारिका मिश्रा, उमा शंकर द्विवेदी, सुषमा शुक्ला, उर्मिला मिश्रा, ललन शुक्ला, अभिलाष मिश्रा, शिब्बू द्विवेदी, प्रियेश पांडेय, ऋषभ त्रिपाठी सतना, दीपांकर खरे सतना, राजा सिंह सतना, उत्तम केवट सतना, निकिता श्रीवास्तव शहडोल, मान्या पांडेय सीधी, अजय दाहिया सीधी, विभू आदर्श मिश्रा, अभय कश्यप, आलोक सिंह, अविनाश तिवारी, अलंकृत पांडेय, पूजा तिवारी, रितिका द्विवेदी, उमेश लखन, कामता माखन, अन्नपूर्णा द्विवेदी, अमृता सिंह, मनीष पटेल, दीपक पटेल, बादल सिंह बघेल, जावेद खान, राज नारायण तिवारी, मुकुल सोनी, सावन सोनी, संदीप जडिया, रामचंद्र वर्मा, शार्वी पांडेय, हिमांशु श्रीवास्तव, राज तिवारी भोला, मनोज मिश्रा, सुधीर सिंह, अनवर मोहम्मद सिद्दीकी, चंद्रशेखर पांडेय, राज कपूर शुक्ला, अर्पित मिश्रा, देवेश शोत्रिय, आलोक शुक्ला, विशाल सोंधिया, अनामिका त्रिपाठी, राजेंद्र सक्सेना, अभिजीत ताम्रकार, सुमन सिंह, विकास वर्मा, सदा प्रसन्न व्यास, राजेश पटेल, सुखेन्द्र पटेल, तारिक़ कुरैशी, शिवानी भारती रंगोली, असलम रजा, आफताब आलम, तनिष्क शुक्ला, अपूर्व वाजपेई, अर्चना सिंह, आशीष भट्ट, बृजेश शास्त्री, अभिषेक त्रिपाठी, रेखा सिंह बघेल, स्मृति सिंह, विभा सिंह, रामस्वरूप साकेत, जफर खान, स्पर्श दुबे, दीक्षा द्विवेदी, दीक्षा शुक्ला, किशन तिवारी, शुभम तिवारी, ऋषभ पांडेय, संतोष तिवारी, संदीप शुक्ला, शिवम मिश्रा, प्रतिभा साकेत, बृजेश शुक्ला, सौरभ द्विवेदी, निधि मिश्रा, रवि मिश्रा, अमित सोनी, शैलेंद्र द्विवेदी, नवीन निगम, इशिता मिश्रा, कुणाल भदोरिया, संजय सिंह, हीरेंद्र सिंह, शिवानी कश्यप, सौरभ पांडेय जी, शेख जलालुद्दीन खान, गणेश प्रसाद मिश्रा, अतिशि तिवारी, बृजेश तिवारी, विनोद तिवारी, दक्ष चुंगवानी, शिवा दादा एवं प्रगति मिश्रा शामिल है!
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया गया उनमें प्रमुख रूप से डॉ प्रतिभा पटेल जबलपुर, युवा समाजसेवी अविराज, जन अभियान परिषद रीवा के विकासखंड समन्वयक अमित अवस्थी, समाजसेवी श्रीनिवास पटेल, सुभाष बाबू पांडेय, डॉ राहुल मिश्रा, सुरेश पयासी, लवलेश रजक, डॉ धर्मेश पटेल, चेतना मिश्रा, रचिता खंडेलवाल, नितिन राजपाल, अनुराधा श्रीवास्तव, मनोज चड्ढा, सुबोध पांडेय, शुभम सिंह, आर. के. पिल्लई, कौशलेश द्विवेदी, अनामिका शुक्ला, तमन्ना अंसारी, सुजीत द्विवेदी, इंजी. घनश्याम पटेल, सुशील सिंह, संजय सोनी, मनीष चाँदवानी, राजू बर्गीस, बंसी साहू, राजराख़न पटेल, आशुतोष पटेल, आचार्य कृष्णकान्त द्विवेदी, रविकरण सिंह, अभिषेक सिंह एवं मानवेन्द्र सिंह शामिल है!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि- “कला का कोई भी क्षेत्र हो चाहे दृश्य कलाओं में वास्तुकला, चित्रकला और फिल्म निर्माण हो या प्रदर्शन कलाओं में नृत्य, संगीत व रंगमंच! इसके अलावा भी अन्य कलाओं जैसे चित्रकार, मूर्तीकार, सुपाड़ी के खिलौने बनाने वाले शिल्पकार, ये सब अपने आप में विशिष्ट प्रतिभा रखते है और ये गुण हर किसी में पाया भी नहीं जाता! कोई भी कला ईश्वर की कृपा और साधना के बगैर संभव नही होती! इसीलिए हम सब आज इन सभी कलाकारों की कला को प्रणाम करते है”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार आचार्य ने कहा कि- ” सुभाष श्रीवास्तव जी का संपूर्ण व्यक्तित्व लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है! संघर्षों के बावजूद जिन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, ऐसी जीवट लोग बिरले ही मिलते है जो स्वयं का हित नहीं वरन समाज की फिक्र करते है, मैं इनके शतायु होने की कामना करता हूँ ”
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक रीवा महेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा कि- “कलाकार समाज की नींव का आधार स्तम्भ होता है! स्वस्थ समाज के लिए कला क्षेत्र का निरंतर पुष्पित एवं पल्ल्वित होना आवश्यक है”
वरिष्ठ मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव ने कहा कि- “सर्व सामाजिक संगठन ने ये आयोजन करके कलाकारों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का जो कार्य किया है वो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है! 68 कलाकारों को सम्मानित किया जाना इस बात का प्रतीक है कि निःस्वार्थ भाव से कला के लिए कार्य करने वाले लोगों मूल्यांकन समाज अवश्य करता