मेघनगर रेल्वें सुरक्षा समिति का पुनर्गठन जीआरपी थाना प्रभारी ने किए कार्ड वितरण
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस)। रेल्वें पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्ठा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देश पर जीआरपी थाना मेघनगर ने अपने अधीनस्थ 10 रेल्वें स्टेशनों के लिए रेल्वें सुरक्षा समिति का गठन किया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चैनसिंग चौगढ़, प्रधान आरक्षक आरिफ बेग, पवन गिरी एवं अमित जादौन ने बताया की पूर्व में गठित समिति को भंग करते हुए नवीन स्तर पर रेल्वें सुरक्षा समिति का गठन किया गया है जिसमें पूर्व के सदस्यों के साथ नवीन सदस्यों को भी लिया गया है। प्रारंभिक चरण में इंदौर मण्डल से आधे कार्ड आ चुके है शेष कार्ड भी जल्द उपलब्ध हो जाएंगे जिन्हें सम्बन्धित सदस्यों को वितरीत किये जा रहे है। थाना प्रभारी चोंगढ ने अपनी चर्चा में बताया कि पुलिस अधिक्षक के निर्देश है कि रेल्वें सुरक्षा समिति के सदस्यों की सक्रियता बनी रहे इसलिए सभी स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित हो व वर्तमान समय में ज्यादा से ज्यादा यात्री व अन्य लोगों को रेल्वें के नियमों की जानकारी देकर उन्हें सहयोग प्रदान करें। थाना संयोजक पवन नाहर ने आश्वस्त किया कि समिति प्रतिमाह मेघनगर, थांदला रोड़, बामनिया आदि प्रमुख स्टेशनों पर न केवल बैठक आयोजित करेगी अपितु सोशल मीडिया एवं स्टेशनों पर जाकर यात्रियों व जनता की समस्याओं को जानकर उसका उचित समाधान करने का प्रयास भी करेगी। इस अवसर पर समिति के अभिन्न सदस्य आत्माराम शर्मा, सुनील डाबी, दशरथ कट्ठा, मनीष जैन, अलीअसगर बोहरा, समकित तलेरा, मनोज उपाध्याय, गौरव भंडारी, सोहन परमार, सुमित चौपड़ा, जवसिंग परमार, अमित अरोड़ा, विसिया मावी, श्रीमती कमला डामोर, राकेश वसुनिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।