151 किलो गुलाब के फूलों से शेषावतार श्री कल्लाजी देव का जन्म उत्सव मनाया
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर स्थित कलेश्र्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के पावन मास में माता शवेत कंवर की भक्ति से खुश होकर भगवान शंकर ने पुतले में प्राण फूंक कंवर कल्लाजी की उत्पत्ति करी,पिता अचलसिंह जी राठौर,काकश्री जयमल मेड़तिया सरकार,मामाश्री गात्तौड़ीया चौहान,बुआ जी भक्त मिरावती (मीरा बाई) ने मेवाड़ में इनका लालन पोसान किया,श्रावण में माता शवेत कंवर की शिवभक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए,पुतले में प्राण फूंक कर नव शिशु बालक वरदान में दिया,जिनका नाम कंवर केसर प्रतापसिंह राठौर रखा,मुगलों से लोहा लेते हुए स्वयं अपना शीश कलम कर कुलदेवी माँ नागणेची की असीम कृपा से यह शेषावतार कल्लाजी देव रूप में प्रकट हुए,इनका देव रूपी उत्पत्ति असाध्य रोगो, ज़हरीले जीव जंतुओं के ज़हर से मुक्ति हेतु,निसंतानों को संतान प्राप्ति एवं समस्त प्रकार के कष्टों से निजात के लिए हुआ है।मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला के समीप तलावली रोड पर स्थित श्री कल्लेश्वर महादेव मंदिर के(गादीपति)सेवक गिरीशचंद्र धानक ने बताया कि प्रति एक रविवार को गादी से इन रोगों का निवारण होता है।151 किलो गुलाब के फूलों में मालिक का जन्म उत्सव मनाया गया,महाआरती और गादी दर्शन पश्चात विधायक वीरसिंह भूरिया सुधीर भाबर,राजेश जैन (काऊ) द्वारा मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण किया गया।एवं महाआरती में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर,भाजपा नेता अशोक अरोड़ा,पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी,राजू धानक,मोहन मिस्त्री सुनील पंदा,दिलीप डामोर,कमलेश वर्मा,आदि नगर के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार व अरण्यपथ न्यूज़ प्रधान संपादक डॉ उमेशचंद्र शर्मा,मनोज उपाध्याय,समकित तलेरा,राजेश डामोर,अविनाश गिरी मनीष वाघेला,गोपाल प्रजापत कुलदीप वर्मा वही कल्याण भक्त मंडल सनी राठोर (रामू)उमेश बृजवासी, नंदकिशोर राठौर, सचिन सोनी,किशोर उपाध्याय, हर्षित सोनी,शुभम वैद्य,जयदीप राठौड़, यूनुस कुरेशी,बिट्टू भट्ट,राहुल मालवी एवं समस्त कल्याण भक्त मंडल व मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात के सभी भक्तों जनों ने जन्म उत्सव एवं महाप्रसाद भी का लाभ लिया।