मुंगावली शंकर सिंह राजपूत / माधव एक्सप्रेस
मुंगावली – बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय दांगी संघ इकाई अशोक नगर द्वारा एक ज्ञापन केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री भारत सरकार के नाम तहसीलदार दिनेश सांवले को सौंपा दांगी समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि इन दिनों मैक्स प्लेयर पर छत्रसाल नामक सीरियल प्रसारित किया जा रहा है जिसके एपिसोड नंबर 13 में एक दृश्य संवाद प्रसारित किया गया है जिसमें क्षत्रिय दांगी समाज के बंसा राज्य के जागीरदार केशव राय दांगी को मुगल शासक औरंगजेब का पक्ष रखते हुए बताया गया है दांगी समाज ने अपने ज्ञापन में बताया कि इतिहास के अनुसार उक्त तथ्य पूर्णता गलत है इतिहास के दस्तावेजों के अनुसार कहीं भी केशव राय दांगी को मुगल शासक औरंगजेब से संबंधित नहीं दर्शाया गया है उक्त प्रसारण से भारत के समस्त क्षत्रिय दांगी समाज की राष्ट्रभक्ति व धार्मिक भावनाओं पर सीधा प्रहार किया गया है जिससे क्षत्रिय दांगी समाज की छवि धूमिल हो रही है इसलिए समस्त देश की क्षत्रिय दांगी समाज इस वेब सीरीज का विरोध करती है एवं इस वेब सीरीज के निर्माता आनंदी चतुर्वेदी पर कानूनी कार्रवाई की मांग करती है साथ ही चेतावनी देती है कि निहायती झूठे तथ्य को तत्काल प्रसारित करने से बंद करें समस्त क्षत्रिय दांगी समाज ने उक्त दृश्य को उक्त वेब सीरीज से तत्काल हटाए जाने की मांग की है साथ ही अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो निकट भविष्य में संपूर्ण एकता के साथ एवं तथ्यों के साथ उग्र विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है इस मौके पर क्षत्रिय दांगी समाज के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह दांगी, जिला मीडिया प्रभार भानु प्रताप सिंह दांगी, विक्रम सिंह दांगी, यशपाल दांगी, करन सिंह दांगी, रामराज सिंह दांगी, अर्जुन सिंह दांगी, बालमुकुंद दांगी, जितेंद्र दांगी, तिलक सिंह दांगी, राजेन्द्र सिंह दांगी, राजा बाबू दांगी, सिंटू सिंह दांगी, श्रीकांत दांगी, नारायण सिंह दांगी, सचिन दांगी, साहब सिंह दांगी, रमेश दांगी, अंकित दांगी, कृष्णगोपाल दांगी, शैलेन्द्र दांगी, सचिन दांगी सहित कई समाज के लोग उपस्थित रहे।