श्रावण के पूर्व मंदिर में हुआ चमत्कार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
उज्जैन/ अभिजीत दुबे माधव एक्सप्रेस यू तो अवंतिका नगरी बाबा महाकालेश्वर की नगरी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है यहां पर बाबा महाकाल की दक्षिणमुख शिवलिंग अनंत काल से विराजित है यहां पर आए दिन चमत्कार होते रहते हैं इसी प्रकार का एक चमत्कार 84 महादेव में 52 नंबर के महादेव खटीक वाडा उज्जैन में स्थित है जिसे देखकर श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह गए यहां पर ओंकारेश्वर महादेव के नाम से विराजित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के आसपास साक्षात रूप में नाग देवता के दर्शन सभी श्रद्धालुओं ने किये खास बात यह है कि नाग महाराज पूरे शिवलिंग के आसपास जलाधारी पर लिपटे हुए थे जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया आगे जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित अभिनंदन पिता श्री वीरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है. यह मंदिर खटीकवाड़ा में बोहरा बहुल क्षेत्र में गलियों में भीतरी भाग में स्थित है। मंदिर भवन के चारों ओर पर्याप्त खुला स्थान है जिस पर रैलिंग लगे हैं। पूर्व की ओर ४ फीट ऊंचा प्रवेश द्वार है जिस पर चैनल लगी है। करीब ८० फीट आकार के गर्भगृह में ३ फीट चौड़ी पीतल जलाधारी पर नाग, फूल-पत्तियां, सूर्य, चंद्र उत्कीर्ण हैं। जिसके मध्य श्यामवर्ण प्रस्तर का ५ इंच ऊंचा ओंकारेश्वर लिंग प्रतिष्ठित है। बायें से दीवारों पर क्रमश: गणेशजी, सामने पार्वती तथा दायें कार्तिकेय की संगमरमर प्रतिमाएं स्थापित हैं। जलहरी तांबे की है। फर्श व दीवारें संगमरमर की हैं, जबकि छत पर टाइल्स की टुकडिय़ों की सुंदर पच्चीकारी दर्शनीय है। बाहर आसन पर नंदी की काले प्रस्तर की प्रतिमा विराजित है।यहां पर पूजन अर्चन से सुख शांति समृद्धि प्राप्त होती है अभी श्रावण को एक हफ्ते के लगभग है श्रावण मास बाबा महाकाल का प्रिय मास है.