*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 2 सहायिकाओं की सेवा समाप्त एवं 17 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 7 स्व सहायता समूह पर कार्यवाही*
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस)। झाबुआ 8 जुलाई 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना झाबुआ अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला झाबुआ श्री आर एस बघेल के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी एसडीएम झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रों के निर्देशन में परियोजना अधिकारी प्रियंका भंडारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा सतत निरीक्षण किया गया। जिसमे परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों के निरीक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के अनुपस्थित रहने व नियमित रूप से केंद्रों का संचालन न करने, विभाग की केंद्र पर सेवाएं न देने, इसके साथ ही विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का लाभ हितग्राहियों को न देने, भारत शासन के एप्लिकेशन पोषण ट्रैकर एप में कार्य न करने व कुपोषित बच्चों का प्रबंधन , निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने आदि का विधिवत संचालन न करने के कारण कड़ी कार्यवाही करते हुए श्रीमती प्रिया सरोलकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाबेल कंपाउंड वार्ड 09 की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही सेक्टर पर्यवेक्षक के निरीक्षण में छः माह से बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने के कारण मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुमी डामोर ग्राम उमरिया दरबार, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती अनिता गुंडिया ग्राम मेहंदीखेड़ा और सहायिका श्रीमती कमीला डामोर उमरिया सालम की भी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही योजनाओं का विधिवत संचालन न करने आंगनवाड़ी केंद्र के रिकॉर्ड का संधारण न करने पर 17 आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का 3 से 15 दिवस का मानदेय राजसात करने की कार्रवाई की गई है। अच्छी गुणवत्ता का अथवा नाश्ता खाना वितरण नहीं किए जाने के कारण 7 समूहों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
क्रमांक 36/955