प्रोजेक्ट हरियाली का आज शुभारंभQ
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पौधों से भरी वाहन को हरी झण्डी देकर रवाना किया
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ, 9 अगस्त 2021। झाबुआ में आज दोपहर 12 बजे टीएल बैठक के पश्चात प्रोजेक्ट हरियाली अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पौधों से भरी वाहन को हरी झण्डी देकर रवाना किया। इस अभियान की विशेषता यह थी कि जिला अधिकारियों ने अपने पौधे क्रय कर प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थान पर रोपे गये। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा भी 1000 रूपये देकर इस वृक्षारोपण की अभिनव पहल की शुरूवात की। वृक्षारोपण हेतु चार दल बनाये गये थे। जिसमें प्रथम दल का नेतृत्व कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के साथ 20 जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिनके द्वारा नवोदय विद्यालय डुंगरालालू में 300 पौधा का वृक्षारोपण किया गया। यहां पर वनमण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभय सिहं खराडी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार, नवोदय विद्यालय के प्रार्चाय एवं बडी संख्या में पुलिस एवं होमगार्ड का दल उपस्थित था। जिनके द्वारा यहां पर बडी मात्रा में वृक्षारोपण किया गया।
द्वितीय दल का नेतृत्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कन्या शिक्षा परिसर हवाई पट्टी गोपालपुरा में 600 पौधों का वृक्षारोपण किया। आपके साथ 31 जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिसमें सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्या, एसडीओ श्री प्रदीप कछावा आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे।
तृतीय दल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग के नेतृत्व में इंजीनियरिंग कॉलेज गडवाडा में 600 पौधों का सघन वृक्षारोपण किया गया। यहां पर डॉ. श्री चंदेल प्रार्चाय इंजीनयरिंग कॉलेज, जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जोहरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एम.एल.डोडिया, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, उप संचालक पशुचिकित्सा श्री विल्सन डावर आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे।
चतुर्थ दल कन्या शिक्षा परिसर पिटोल में आयोजित था। जिसका नेतृत्व अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल द्वारा किया गया। यहां पर अधिक्षण यंत्री विद्युत मण्डल श्री पी.एस.चौहान, कृषि विज्ञान के वरिष्ट वैज्ञानिक श्री आई.एस.तोमर, श्रमपदाधिकारी, खेल अधिकारी आदि उपस्थित थे।जिनके द्वारा परिसर में 400 पौधों का वृक्षारापेण किया गया। इस तरह आज झाबुआ में 2100 पौधों को लगाया गया।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पर्यावरण के प्रति बहुत संवेदनशील है। जिनके द्वारा अंकुर अभियान चलाया गया है। जिनके द्वारा सावन में वृर्षा ऋतु को देखते हुए प्रोजेक्ट हरियाली के तहत इस माह में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना है। इस हेतु झाबुआ में चार दल बनाये गये थे। जिनके द्वारा 2100 पौधों को लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित था। जिसमें जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छिक रूप से शुल्क देकर आज अपना पौधा लगया। आज जितने भी पौधे लगाए गए है उन्हें अंकुर एप में अपलोड भी किया गया है। जिससे माननीय मुख्यमंत्री जी की योजना में जिले की भागीदारी सुनिश्चित हो पाए। आज आदिवासी दिवस होने के कारण वृक्षारोपण का उद्ेश्य इस दिन को यादगार बनाया जा सके एवं कोविड-19 के संक्रमण के समय ऑक्सीजन के लिये हमें बहुत दिक्कतों का सामना करना पडा अब प्राकृतिक रूप से हमें स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त हो ऐसे हम प्रयास कर रहे है।
इस आयोजन में समन्वयक के रूप में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया थे। इनके द्वारा सफल आयोजन के लिये सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।