महंत साकेतवासी नागा देवनारायणदासजी महाराज की पुण्यतिथि मनाई
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला राष्ट्रवादी संत हनुमान अष्ट मंदिर न्यास थांदला के संस्थापक भक्त मलूकदास खत्री की बावड़ी मंदिर के महंत साकेतवासी नागा देवनारायणदासजी महाराज मीसाबंदी की 28 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जानकारी देते हुए भक्त मलूकदास ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने नागा देवनारायणदासजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की महंतश्री ने जीवन पर्यंत वनांचल में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का बीजारोपण करते हुए जनजाति समाज को स्वधर्म संस्कृति पर अडिग रहने के लिए प्रेरित किया। आप गौ रक्षा आंदोलन, गोवा मुक्ति आंदोलन, कच्छ रण मुक्ति आंदोलन, बांग्लादेश मुक्ति आंदोलन मैं सक्रिय भूमिका निभाते रहे साथ ही संपूर्ण वनांचल में गंगा यात्रा से लेकर राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए आई शिला पूजन यात्रा तक को जन समुदाय के लिए एकात्मता आंदोलन में प्रेरणा स्त्रोत बने परिणाम स्वरूप आपको पूरे 19 महीने मीसा कानून के तहत जेल में निरूद्ध रहना पड़ा जनजाति अंचल में भक्ति आंदोलन के प्रणेता ऐसे संत को पूरा देश नमन करता है। इस अवसर पर मन्दिर के महंत नारायणदासजी द्वारा उनकी महाआरती की गई वही उपस्थित शांति आश्रम के महंत सुखरामदासजी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जिला महामंत्री ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विश्वास सोनी, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, ट्रस्ट उपाध्यक्ष विट्ठल पटवारी, दिलीप पंचाल, महेश नागर, राजू धानक, सुरेश शुक्ला, मधुसूदन व्यास, भूषण भट्ट, पवन नाहर, अक्षय भट्ट, आत्माराम शर्मा, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, मुकेश पंचाल, गिरधारी राठौड़, गौरव त्रिवेदी, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ट्रस्ट के उपाध्यक्ष विट्ठलप्रसाद शर्मा का उनके सफल शासकीय कार्यकाल से निवृत्त होने पर साफा पहनाते हुए शाला माला से स्वागत किया गया।