*लापरवाही करने वाले सीएचओ एवं एएनएम पर निरंतर कार्यवाही जारी*
थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 26 जून, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने हेतु फिल्ड में लगातार भ्रमण कर लापरवाही पाये जाने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 26 जून बुधवार को निरीक्षण के दौरान सीएचओ निकीता शर्मा आयुष्मान आरोग्य मंदिर गढ़वाड़ा, सीएचओ ललिता डावर आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोमला, सीएचओ सोनल हिहोर आयुष्मान आरोग्य मंदिर झकेला, सीएचओ रविना कटारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेमलिया बड़ा अनुपस्थित पाये गए जिनका 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा एएनएम द्वारा समय से पूर्व सत्र स्थल छोड़ने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा मौजूद रहे।