आवाज का बादशाह गायक किशोर कुमार को जयंती पर याद किया
थांदला से(विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला एमजी रोड थांदला प्रधान कार्यालय पर अटल सामाजिक सेवा संस्थान मध्य प्रदेश व भारती गोरक्षा वाहनी जिला संगठन झाबुआ के थांदला इकाई द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि , पतंजलि जिला योग प्रभारी राम शरणम् के संचालक जगमोहन राठौड़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूर्व पार्षद वरिष्ठ रामचंद्र कटारा कार्यक्रम के संयोजक तान सिंह मेडा राजू धानक वरिष्ठ वरिष्ठ पत्रकार पवन नहार शाहिद खान ने किशोर दा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माल्यार्पण कर नमन किया संबोधन में जगमोहन राठौड़ , कविता के माध्यम से उनके जीवन का प्रकाश डाला , पवन नाहर ने उनके गाए हुए गीत गाते हुए उन्हें याद किया
राजू धानक ने कहा
हिंदुस्तान का महान गीतकार सरल नटखट युवाओं में जोश भरने वाले मायूस को खुश करने वाले मध्यप्रदेश के गौरव खंडवा जन्मे हिंदुस्तान में अपनी आवाज से दिलों मैं दुनिया में राज करने वाले किशोर दा एक महान गायक थे उनका गाया हुआ सांग्स चलते चलते
मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँही तुम
गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
अलविदा तो अंत है
और अंत किसने देखा
ये जुदाई ही
मिलन है जो हम ने देखा
यादों में आकर
तुम यूँही गाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना महान कलाकार ,डायरेक्टर थे इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ बल्लू लाल चौहान सैफुद्दीन बोहरा अमर सिंह गोहिल देव सोलंकी महेंद्र चावड़ा गोरखा कमल राधेश्याम रावल आदि पुष्प चढ़ाकर कर उन्हें नमन किया कार्यक्रम का सफल संचालन राजू धानक ने किया आभार अमर सिंह गोयल ने माना ,