मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 15 और 16 जून को उज्जैन के दौरे पर हैं. इस दौरान वो जिले को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं. जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है
UJJAIN/15 जून सुबह 9 बजे रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में सहभागिता करेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम के पास इंडियन कॉफी हाउस का शुभारंभ और भैरवगढ़ स्थित खुली जेल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद ढेंडिया गांव में शनि मंदिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन एवं विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
16 जून को सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ करेंगे। शाम 4.30 बजे रत्नाखेड़ी गांव में स्थित नगर निगम की कपिला गौशाला जाएंगे। शाम 5 बजे रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का स्वागत करेंगे और मां शिप्रा को चुनरी अर्पण करेंगे। मध्य प्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन, पुनरूद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का संकल्प दिलाएंगे।
मध्य प्रदेश में पीएम पर्यटन श्री वायुसेवा का आरंभ हो गया है। 13 जून को प्रदेश के 8 शहरों से इसका आरंभ किया गया। इन शहरों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, खजुराहो, रीवा और सिंगरौली शामिल हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन आ रहे हैं। इस योजना के साथ ही वे यहां अन्य कई विकास योजनाओं का भी शुभारंभ करने जा रहे