Modi Cabinet 2024: नई नरेंद्र मोदी सरकार में मध्य प्रदेश से पांच सांसदों को शामिल किया गया है. इनमें प्रमुख रूप से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल है
शिवराज सिंह चौहान- कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय
ज्योतिरादित्य सिंधिया- दूरसंचार मंत्रालय
वीरेंद्र कुमार खटीक- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
दुर्गादास उईके- जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
सावित्री ठाकुर- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री
चार बार मुख्यमंत्री और 6 बार सांसद रहे बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान को भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री पद मिला है और कृषि मंत्रालय के साथ ही ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. इस बार उन्हें दूरसंचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पिछली सरकार में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था
शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है. इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो अहम विभाग दिए गए हैं. शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली
देश में नई सरकार बन गई है. श्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वहीं उनके साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. मोदी कैबिनेट में इस बार मध्य प्रदेश से पांच सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उईके है.