*राजशाही जीटीएस, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य एवं राजवाड़ा का किया निरीक्षण*
*सफाई व्यवस्था की प्रशंसा के साथ स्वच्छता को बनाए रखने के लिए दिए निर्देश*
*स्वच्छता का कार्य चुनौती पूर्ण है- आयुक्त*
इंदौर दिनांक 16 मार्च 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा पदभार ग्रहण करने के 1 दिन बाद ही आज प्रातः 7:00 से शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षक यंत्री श्री डी आर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा सर्वप्रथम होटल राजशाही के पास स्थित जीटीएस का अवलोकन किया गया, आयुक्त द्वारा जीटीएस में किस प्रकार से कचरा लाया जाता है और उसका निपटान किस प्रकार किया जाता है इस संबंध में जानकारी ली गई। इस पर अपर आयुक्त श्री सिद्धांत जैन द्वारा बताया गया कि शहर के कई स्थानों पर जीटीएस का निर्माण किया गया है, जहां पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से अलग-अलग किया हुआ कचरा उक्त क्षेत्र के जीटीएस पर लाया जाता है, यहां से कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित प्लांट पर आगामी प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाता है।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा कचरा संग्रहण वाहनों एवं निगम के अन्य वाहनों के संधारण कार्य के संबंध में भी जानकारी ली गई, इस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि निगम का एक मुख्य वर्कशॉप है जहां पर निगम वाहनों का संधारण कार्य किया जाता है, इसके साथ ही अगर किसी क्षेत्र में किसी वाहन के पंचर एवं खराब होने पर तत्काल वर्कशॉप के माध्यम से मौका स्थल पर ही सुधार कार्य किया जाता है और अगर वाहन में कोई बड़ा सुधार का काम होता है तो उसे वर्कशॉप लाया जाता है। इसके साथ ही शहर के समस्त जीटीएस पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन की सफाई एवं धुलाई का कार्य किया जाता है।
इसके पश्चात आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा कंचन बाग, नाथ मंदिर क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन का अवलोकन किया गया। कचरा संग्रहण वाहन चालक से कार्य के विषय में जानकारी ली गई। साथ ही कचरा सेग्रीगेशन किया हुआ आता है या नहीं इस बारे में जानकारी ली गई।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय सीएसआई से झोन क्षेत्र, कितने वार्ड कर करते हैं कौन-कौन सा एरिया झोन में आता है के संबंध में जानकारी लेते हुए सफाई कार्य में संलग्न कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन का भी अवलोकन किया गया, वाहन में कितने प्रकार का कचरा एकत्रित किया जाता है और किस प्रकार से इसका निपटान किया जाता है इस संबंध में भी जानकारी ली गई।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा नाथ मंदिर रोड होते हुए, हाई कोर्ट चौराहा, रीगल चौराहा, शास्त्री ब्रिज, पालिका प्लाजा, महारानी रोड, कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा एवं अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा राजवाड़ा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था अच्छी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों से कार्य के संबंध में प्रशंसा की गई। आयुक्त ने कहा कि सफाई व्यवस्था का कार्य एक चुनौती पूर्ण भरा है और इसे बनाए रखना उसे भी बड़ा कार्य है।