उज्जैन। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की सुरक्षा में मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से नियुक्त सुरक्षा अधिकारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए शुक्रवार की सुबह नॉर्थ एवेन्यू रोड पर मॉर्निंग वॉक के दौरान लावारिस हालत में मिले 50 हजार रुपये और अन्य दस्तावेज को उसके मालिक के पास लौटाए।
शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया के सुरक्षा अधिकारी संदीप गोयल नॉर्थ एवेन्यू रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी गार्डन की दीवार पर लावारिस हालत में रखी हुई फाइल पर गोयल की नजर गई। उस फाइल को उठाकर कुछ देर वहीं असली मालिक का इंतजार किया। पर फाइल लेने कोई नहीं आया तो वह फाइल लेकर गोयल अपने घर पहुंच गए। घर में फाइल को खोलकर देखा तो फाइल में पंजाब के किसी कुलदीपसिंह के दस्तावेज थे। फाइल के अंदर 50 हजार रुपये नकद, 60 लाख रुपये का चेक, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, घर की रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज मिले। फाइल में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी मिला। गोयल ने उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल करके फाइल मिलने की बात बताई। साथ ही दस्तावेज भी आकर ले जाने की बात कही। कुलदीप सिंह गोयल के घर गए तो उनसे जानकारी लेकर 50 हजार रुपये नकद व अन्य दस्तावेज लौटा दिए। इस पर खुश होकर कुलदीप सिंह ने संदीप गोयल को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि संदीप गोयल उज्जैन के निवासी हैं, जिनकी ड्यूटी दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. जटिया के सुरक्षा अधिकारी के रूप में लगाई गई है।