
*सांसद प्रत्यासी आरती नागरसिंग चौहान का थांदला विधानसभा में जोरदार स्वागत*
थांदला से (विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस) रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट पर मध्यप्रदेश कि पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री माननीय नागरसिंग चौहान कि पत्नी श्रीमती आरती चौहान को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात थांदला विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा थांदला विधानसभा की चैनपुरा पंचायत में पहली बार थांदला आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय नागरसिंग चौहान, मध्य प्रदेश अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाभर, भाजपा सांसद प्रत्यासी आरती नागरसिंग चौहान, जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर मंडल अध्यक्ष रोहित वैरागी, स्वागत कार्यक्रम में सम्मलित हुवे। वही कलसिंग भाभर द्वारा स्वागत भाषण कर भाजपा प्रत्यासी आरती चौहान थांदला विधानसभा के कार्यकर्ताओं कि और से स्वागत कर बताया कि लोकसाभा चुनाव में राष्ट्रहित में मतदान करना हे और मतदान कराना व पार्टी के कार्यकर्ता सभी मिलकर जी तोड़ मेहनत कर कर अनिता नागर सिंग चौहान को विजय बनाने का संकल्प लिया प्रदेश कैबिनेट मंत्री ने बताया की भाजपा पार्टी में कोई बड़ा या छोटा नही होता भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ताओं को मोका देती हे वही भाजपा सांसद प्रत्यासी आरती नागर सिंग चौहान द्वारा नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार माना और उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव की प्रत्यासी बनाकर विश्वास जताया है तो में भी उनके विश्वास पर खरी उतरूंगी ।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दौलत भावसार, शैलेश दुबे लक्ष्मणसिंग नायक,जगदीश प्रजापत, जितेंद्र राठौड़, मुकेश प्रजापत,संतोष डामोर कैलाश शेहलोत, मुकेश मेहता कमलेश दातला खवासा मंडल अध्यक्ष तोलसिंग गणावा,सरपंच मुन्नीलाल भाबर,कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वार किया गया आभार माना रोहित वैरागी, भाजपा सह प्रभारी विवेक व्यास