निप्र, जावरा रतलाम जिले में अब तक 312.6 मिलीमीटर (साढ़े 12 इंच) वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 346.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इस अवधि तक गत वर्ष की तुलना में जिला 33. 8 मिलीमीटर औसत वर्षा से पीछे है। लेकिन जिले में गत 24 घंटो के दौरान रविवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 56.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
आलोट में 66 मिलीमीटर, जावरा में 51 मिलीमीटर, ताल में 135 मिलीमीटर, पिपलौदा में 36 मिलीमीटर, बाजना में 18 मिलीमीटर, रतलाम में 27 मिलीमीटर, रावटी में 43.8 तथा सैलाना में 76 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई ।उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है। जहाँ जिले के जावरा नगर में भारी बारिश के चलते नगर की सड़कें जल मग्न हो गई वही ड्रेनेज सिस्टम गलत होने से नाली का पानी सड़कों पर जमा हो गया जिससे रतलामी गेट स्थित कई दुकानों में पानी भर गया,जिसके चलते पानी की निकासी नही होने से यातायात बाधित हो गया जिससे रतलामी गेट से लेकर आजाद चोक, घंटा घर चौराहा , हंगामा चोक नीम चौक जैसे मार्गों पर पानी से आवागमन रुक गया वही कई कालोनियों में भी नाली की निकासी न होने के कारण रहवासियों को बारिश की समस्या का सामना करना पड़ा।