एक बार फिर चंदेरी थाना प्रभारी के.एल. दांगी के नेतृत्व में मिली सफलता
चन्देरी। चंदेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकवारा एवं सदर बाजार चंदेरी में अवैध पटाखा आतिशबाजी व पटाखा बनाने की सामग्री जप्त की गई, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा चंदेरी के निर्देशन में दिनांक 07/02/24 को थाना चंदेरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकवारा एवं सदर बाजार चंदेरी में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक के. एल.दांगी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित कर, एक पुलिस टीम द्वारा ग्राम सकवारा में उमेश चंद्र पुत्र हर प्रसाद कडे़रा उम्र 37 साल निवासी सकवारा के यहां परचून की दुकान पर दविश दी गई, जिसमें एक बोरी अवैध विस्फोटक आतिशबाजी एवं पटाखे बनाने की सामग्री तथा पटाखे की कीमत करीबन पच्चीस हजार रुपए की जप्त की गई, इसी क्रम में दूसरी पुलिस टीम द्वारा कस्बा चंदेरी में सुभाष चंद्र जैन पुत्र दयाचंद जैन उम्र 55 साल निवासी छोटा जैन मंदिर के पास चंदेरी में आरोपी की दुकान सदर बाजार में दविश दी जिसमें अवैध विस्फोटक आतिशबाजी से भरे दस बोरी पटाका जप्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है, उक्त आरोपी गांव के पास पटाखा बनाने एवं रखने से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं होना पाया गया, जिस पर से थाना हज पर अपराध क्रमांक क्रमशः 56/2024 एवं 58/2024 धारा 285 भादवि 5/9 विस्फोटक अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। इस दौरान कार्यवाही में मुख्य रूप से उप निरीक्षक कदम सिंह मीणा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राम लखन रावत, आरक्षक सतीश वर्मा, विपिन राजपूत की सराहनी भूमिका रही।