इंदौर – ऑल इण्डिया दाल मिल एसोसिएशन के तत्वाधान में दाल एवं अनाज की नई–नई टेक्नालॉजी की आधुनिक मशीनरी की 3 दिवसीय एक्जीबिशन के तीसरे एवं अंतिम दिन भारी संख्या मे देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए 6500 से 7000 व्यापारियों ने आधुनिक मशीनों का साक्षात प्रदर्शन (LIVE DEMO) देखा एवं इस प्रकार के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की |
यह जानकारी देते हुए ऑल इण्डिया दाल मिल एसोसिएशन के प्रबंध संचालक एवं अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल एवं उपाध्यक्षद्वय श्री सुभाष गुप्ता और श्री अनिल सुरेका ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दाल एवं अनाज की नई–नई टेक्नालॉजी की आधुनिक मशीनरी की 3 दिवसीय प्रदर्शनी के अंतिम दिन पूर्व सांसद एवं म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री कृष्णमुरारी मोघे विशेष रूप से सम्मिलित हुए | विशेष अतिथि माननीय श्री कृष्णमुरारी मोघे ने एक्जीबिशन मे प्रतिभागी कंपनियों के सीईओ एवं प्रमुख संचालकों को स्मृति चिन्ह भेट कर उन्हे सम्मानित किया |
तीन दिवसीय इस एक्जीबिशन में देश भर से मध्यप्रदेश से इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, सतना, नरसिंहपुर, भोपाल, देवास, उज्जैन, नीमच, छत्तरपुर, बीना, गाडरवारा, इटारसी, जावरा, खरगोन, खंडवा, मुरेना, मंदसोर, पिपरिया, रतलाम, सतना, मुरेना, टीकमगढ़, विदिशा | छत्तीसगढ़ से भाटापारा, बिलासपुर, रायपुर, राजनांद गाँव, अम्बिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग | गुजरात से अहमदाबाद, बड़ोदा, आणंद, राजकोट, सूरत, हिम्मतनगर, दाहोद, जूनागढ़, गोधरा, महसाणा, पाटन, जामनगर | राजस्थान से अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, बूंदी, नोखा, कोटा, करौली, नागोर, सुमेरपुर, गंगापुर सिटी, श्रीगंगा नगर, उदयपुर महाराष्ट्र से अकोला, लातूर, उदगीर, जलगांव, नागपूर, जालना, सोलापुर, अमरावती, हिंगणघाट, मुंबई, नवी-मुंबई, पुणे, अहमदनगर, परभणी, परतवाड़ा, खामगांव, आकोट | उत्तरप्रदेश से बहराइच, बलिया, बरेली, गाजियाबाद, झासी, लखनऊ, कानपुर, हाथरस, मेरठ, फरीदाबाद | बिहार से पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, आदि झारखण्ड से धनबाद, राची, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग़ | पंजाब से लुधियाना, जालंधर, फगवाड़ा, होशियारपुर, फरीदकोट, भटिंडा | हरियाणा से करनाल, सोनिपत, गुड़गांव, एलनाबाद, रोहतक, हिसार | आन्ध्रप्रदेश से हैदराबाद, गुन्टूर, अदिलाबाद, हुबली, तेनाली, नेल्लोर, मनोहराबाद | तेलंगाना से निजामाबाद, करीमनगर, महबूबनगर, वारंगल, मेडक, नलगोंडा, खम्मम | कर्नाटक से गुलबर्गा, बीदर, बेल्लारी, बंगलोर, मणिपाल | तमिलनाडु से कोयंबटोर, चेन्नई, थेणी, विरुधनगर, मदुराई, डिंडिगल, सेलम, केरला से कोचीन, तिरुवनंतपुरम, त्रिचूर, कंनूर | पश्चिम बंगाल से कोलकाता, सुंदरबन, बर्दवान, रानीगंज, हुगली, पुरुलिया, हावड़ा सहित अन्य राज्यों से भी लगभग 6500 से अधिक दाल मिल व्यापारी एवं अनाज व्यापारियों ने भाग लिया है | एक्जीबिशन में भारत तथा विदेशों से लगभग 130 से अधिक मशीनरी निर्माता कम्पनियां लिया है |
एक्जीबिशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि इस एक्ज़ीबिशन मे चीन, जापान, टर्की, स्पेन, कोरिया, कनाडा सहित अन्य देशों की अनेक कम्पनियों के साथ भारत की चेन्नई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, राजकोट, सोनीपत, फरीदाबाद, दिल्ली सहित अनेक शहरों की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की मशीनरी निर्माता कम्पनियां अपने –अपने नई मशीनों (उत्पादों) का साक्षात प्रदर्शन (LIVE DEMO) करके व्यापारियों को आधुनिक मशीनों के संचालन करने की जानकारी दी गई जिससे व्यापारियों को मशीनों को ऑपरेट करने में सुविधा होगी |
- युनीक कलर सॉर्टर & इक्विप्मेन्ट प्रा.लि. (रायपुर) :- सॉर्टर & इक्विप्मेन्ट निर्माता कंपनी के सीईओ श्री डी एन राओ ने बताया कि कंपनी द्वारा सॉर्टर & इक्विप्मेन्ट सम्पूर्ण भारत मे सप्लाई किए जाते है |
- लिनक्स (अहमदाबाद) :- प्रमुख श्री प्रीतेश पटेल ने बताया कि कंपनी द्वारा निर्मित दाल इंडस्ट्रीज़ मे उपयोगी इक्विप्मेन्ट भारत के आलावा युगांडा, अफ्रिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित विश्व के लगभग 110 देशों मे है, जहां निरंतर कंपनी द्वारा मशीनों का निर्यात किया जाता है |
- यू एस जी कम्प्रेसर (गाजियाबाद) :- दालमिल इंडस्ट्रीज़ मे उपयोगी कम्प्रेसर निर्माता कंपनी के सीईओ श्री सुनीलदत्त शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा बनाए गए उत्पाद नाइजीरिया, यूएसए के अलावा वर्ल्ड मे इंडस्ट्रीज़ की मांग पर निर्यात किए जाते है |
- स्वस्तिक पॉलिपेक (इंदौर) :- कंपनी प्रमुख श्री राजेन्द्र राय ने बताया कि दालमिलो मे दालों की पेकिंग के लिए उच्च क्वालिटी के आकर्षक पीपी बैग कंपनी द्वारा बनाए जाते है जिनकी सप्लाइ सम्पूर्ण भारत के अलावा एशिया के विभिन्न देशों जेसे :- म्यांमार (बर्मा), नेपाल, यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि मे निर्यात किया जाते है |
- ज़ेप्पी एलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (राजकोट) :- कंपनी द्वारा इंडस्ट्रीज़ मे मशीनों मे लगने वाली समस्त प्रकार की एलेक्ट्रिक मोटर एवं गेयर बॉक्स का निर्माण किया जाता है जिनकी मांग समस्त प्रकार की इंडस्ट्रीज़ मे होती है, मोटरो की सप्लाइ भारत के अलावा एशिया के देशों जेसे :- नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान के अलावा दुबई और साउथ अफ्रीका मे भी बड़े पैमाने पर मोटरों का निर्यात किया जाता है |
विशेष अतिथि म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री कृष्णमुरारी मोघे ने एक्जीबिशन के समापन अवसर पर उपस्थित सभी व्यापारियों और एक्जीबिशन की प्रतिभागी कंपनियों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन मे कहा कि ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन संगठन द्वारा दाल मिलों और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो के हित मे एवं उद्योगो की उन्नति के लिए जो नवीनतम मशीनरी के प्रदर्शन का जो आयोजन किया है, वह निःसंदेह बहुत ही सराहनीय है और प्रशंसनीय है। इस प्रकार के आयोजन से देश मे कृषि आधारित उद्योगो और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो की आधुनिक मशीनरियों के माध्यम से उन्नति एवं प्रगति होगी, ऐसी आशा एवं विश्वास व्यक्त करता हूँ और ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन को इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए बधाईयां और साधुवाद देता हूँ, जोकि निरंतर देश की दाल इंडस्ट्रीज़, व्यापारियों और किसानों के हित मे निरंतर कार्य कर रहे है।
सुरेश अग्रवाल
अध्यक्ष