थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस ) स्थानीय थाना थांदला नगर में त्योहारों को लेकर बैठक रखी गई नगर मे आगामी त्यौहार दिनांक 21.07.2021 को ईदुज्जुहा व दिनांक 22.08.2021 को रक्षाबंधन एवं आगामी दिनों में आने वाले पर्वो जैसे जन्माष्टमी, आदिवासी दिवस, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, ढोलग्यारस,दशहरा दीपावली पर्व आदि त्योहारों पर बैठक में अनुविभागीय अधिकारी ज्योति परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर सिंह मंडलोई, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नवागत थाना प्रभारी कोशल्या चौहान सहित नगर के समाजजन व मीडिया कर्मी मौजूद थे।
बैठक में एसडीएम ने बताया कि आगामी त्यौहार को सादगी से मनावे एवम शासन की गाइड लाइन का पूर्णरूपेण पालन करे।
नगर में शान्ति बनाये रखने में सभी समाजजन स्थानीय प्रशासन का सहयोग करे।
बैठक में परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने नगर का प्रतिनिधित्व करते हुवे कहा कि नगर में समस्त समाजजन मिल कर सदभावना के साथ सभी त्योहार मनाते है नगर के इतिहास में कभी भी किसी भी आयोजन में कोई भी अप्रिय घटना घटित नही होती है।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुरूप ही सभी समाज जन सौहार्द के साथ हर्ष के साथ त्यौहार मनावे।
नवागत थाना प्रभारी कौसल्या चौहान ने समस्त आमंत्रित समाजजन, नगर के प्रबुद्धजन, जन प्रतिनिधि गण का आभार व्यक्त किया।
संदेश- दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।