भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन के 54वें निशुल्क सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर चामलेश्वर महादेव मंदिर खेड़ा नारायण में 112 मरीजों का हुवा निशुल्क ईलाज।
UJJAIN //अमलतास हॉस्पिटल देवास के सह्योग से आयोजित इस शिविर के संयोजकद्वय डॉ. सुनील शर्मा एवं महेश व्यास ने बताया कि इस शिविर में सभी रोगों की जांच के साथ आवश्यकतानुसार दवाइयां भी निशुल्क दी गई । मार्केटिंग हेड अश्विन तंवर और दीपक पाटीदार ने जानकारी दी कि 70 मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया उनका ईलाज आयुष्मान भारत योजनांतर्गत अमलतास हॉस्पिटल देवास के सहयोग से रुपए 5 लाख तक निशुल्क किया जायेगा । संस्था संरक्षक श्री भगवान जी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर के मुख्य अतिथि पंजाब नैशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश कुमार व अतिथि समाजसेवी जानकीलाल जी पाठक, राजेश जी पंड्या, नवलसिंह पंड्या, सबाईसिंह जी एवं राजाराम जी सरपंच थे । संस्था अध्यक्ष डॉ. सी.पी. पाटीदार एवं डॉ. पदमसिंह नरवरिया ने बताया कि संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र पिछड़ी बस्तियाँ एवं ग्रामीण क्षेत्र है । हमारा सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है और हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ हजारों लोग ले चुके है । संस्था पिछले 53 शिविरों के माध्यम से हजारों मरीजों के परीक्षण के साथ 4000 लोगों का निःशुल्क आपरेशन भी करवा चुकी है । डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. राहुल नागर, डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ. सुरेश समदानी, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ. योगेश सर्राफ, डॉ. शरद गोवा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. साधना दुबे, डॉ.दीपक फुलवानी, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. विजय पाटील, डॉ. बी. के. मालवीय, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, डॉ. आभास शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध प्रतीक व्यास, विवेक दुबे, आनंद श्रीवास्तव, रवि शर्मा, सुनील शर्मा, रवि शर्मा, रुद्रेश शर्मा, माया शर्मा, श्वेता पाटील, उषा शर्मा, सरिता पाटीदार, पीयूष पंड्या, भरत आडवाणी, संजीव शर्मा, आशीष यादव, सुनील सोनी, सागर सक्सेना, तरुण शितोले, अंशुल कोठालकर, अभिषेक पाटीदार, बहादुरसिंह राठौड़, जितेंद्र भाटी, रामसिंह व्यास, सिरेश जी व्यास, कैलाश व्यास, मोहनसिंह जी उड़सिंगा, डुंगर सिंह जी बालोदा, भगवानसिंह जी बालोदा, कैलाश जी पटेल, पंकज पाठक, तेजरामजी जाट मुंडट,जितेंद्र व्यास, मांगुसिंग जी बालोदा, वैभव व्यास, कालुसिंह की बालोदा, नानजी जाट मुंडत, अर्जुन जी पुजारी एवं दीपकजी जोशी थडोड़ा आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र व्यास ने किया व आभार सवाइसिंह व्यास ने माना ।