इंदौर – आज एक प्रेस विज्ञप्ति में विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि, बजरंग दल द्वारा पूरे प्रांत में 22 दिसंबर 2023 को शौर्य संचलन निकाले जाएंगे।
6 दिसंबर 1992 के दिन हिन्दू पंचाग अनुसार गीता जयंती थी, इसी दिन कलंक का ढाचा ढहा था, हिन्दू शौर्य का प्रकटीकरण हुआ था। इसी तिथि को बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष शौर्य दिवस के रूप में मनाया के जाता है।
इस वर्ष गीता जयंती 22 दिसंबर को आ रही है, इसलिए पूरे प्रांत में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य संचलन के आयोजन किये जा रहे हैं।
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य भी हो रहा है, ठीक एक माह बाद ही 22 जनवरी के दिन श्री रामलला मंदिर में विराजित हो रहे हैं, इसलिए भी इस बार का शौर्य दिवस महत्वपूर्ण है।
प्रान्त मंत्री ने आगे कहा कि शौर्य संचलन में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता बजरंग दल की गणवेश में उपस्थित होंगे, विभिन्न वक्ताओं द्वारा शौर्य संचलन के पूर्व शौर्य दिवस के उपलक्ष में भाषण भी दिया जाएगा, उसके बाद कदमताल करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा नगरों में संचलन निकले जाएंगे।
उक्त जानकारी प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख रवि कसेरा ने दी।