निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के अलिराजपुर ज़िले के ककराना पंचायत के नर्मदा किनारे स्थित पहाड़ी पर बने घरों पर जिन्हें आम भाषा में फलियां कहा जाता हैं, ऐसे दुर्गामी क्षेत्रों में निवास करते लोगों तक मदद पहुंचाते हुए, शीतकाल के दिनों में बच्चों को गर्म वस्त्र टोपियां एवं परिवार की आजिविका के लिए खाद्य राशन सामग्री निःशुल्क वितरण की गई ,इस दौरान मौके पर समाजसेवी लखन पंवार जावरा द्वारा बताया गया कि आदीवासी दूरगामी क्षेत्रों में जोकि पहाड़ी क्षेत्रों और नदियों के क़रीब निवास करते है वहां शासन प्रशासन स्तर की मदद नहीं पहुंच पाती ऐसे क्षेत्रों में जनभागीदारी की सहायता से ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात समाजसेवी कैलाशवासी श्री रमन जी अग्रवाल की स्मृति अनुरूप सेवा कार्यों को पूर्ण किया जा रहा हैं जिसको ध्यान में रखते हुए पूर्व में मेडिकल किट, राशन सामग्री, सोलर लाइट , और वस्त्र इत्यादि निःशुल्क वितरण कार्य किया गया था इस कार्य को समाजसेवी कैलाशवासी अग्रवाल सुपुत्र अनुभव अग्रवाल द्वारा जारी रख समाजसेवी लखन पंवार , कोमल सिंह पंवार, राहुल जैन ग्वालियर,अनिल टांक ,अंकित रावल एवं सत्यनारायण गोप द्वारा जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों एवं आदिवासी क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन्हें सशक्त बनाना है।