बायपास पर इंडियन वेस्टर्न फ्यूजन थीम पर सजा है रेस्टोरेंट
इंदौर के बाद ग्वालियर और भोपाल में भी होंगे शुरू
इंदौर, 08 दिसंबर 2023।
खान पान के लिए मशहूर शहर इंदौर में खाने के शौकीनों के लिए एक और रेस्टोरेंट ‘अंग्रेजी देसी’ खुल गया है। होटल प्रेसिडेंट पार्क के पास बने एंपायर मार्केट प्लेस में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 8 दिसंबर, शुक्रवार को इसके फाउंडर निहित श्रीवास्तव और उनकी टीम ने की। यह रेस्टोरेंट इंडियन और वेस्टर्न फ्यूजन थीम पर सजाया गया है और यहां दुनिया भर के खान-पान का स्वाद इंदौरी लोग ले सकेंगे।
रेस्टोरेंट ‘अंग्रेजी देसी’ की शुरुआत पर परिनिहित हॉस्पिटालिटी के फाउंडर निहित श्रीवास्तव के साथ फूड कंसलटेंट सुनैया कपूर, ब्रांड कंसलटेंट शुभम खंडेलवाल और रेस्टोरेंट के शेफ भी मौजूद रहे। इस रेस्टोरेंट में फिलहाल मुंबई, गोवा और दिल्ली के शेफ इंदौर वालों के लिए वर्ल्ड कुजिन तैयार करेंगे, जो इंदौर में फिलहाल कहीं भी देखने को नहीं मिलती। इंदौरियों को यहां दुनिया के कई देशों के खान-पान का स्वाद लेने का मौका मिलेगा।
परिनिहित हॉस्पिटालिटी की यह रेस्टोरेंट चैन ‘अंग्रेजी देसी’ की शुरुआत इंदौर से ही की गई है। परिनिहित हॉस्पिटालिटी और रेस्टोरेंट के फाउंडर निहित श्रीवास्तव ने बताया कि हम उस शहर से शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित है, जो अपने अलग खान-पान के लिए देशभर में एक अलग पहचान रखता है। इंदौर के बाद भोपाल और ग्वालियर में भी हम रेस्टोरेंट खोलेंगे। लखनऊ, ग्रेटर नोएडा और पुणे भी हमारे रेस्टोरेंट खुलेंगे। श्रीवास्तव ने आगे बताया कि होटल और रेस्टोरेंट से जुड़ने का अनुभव काफी पुराना है और मेरे खुद के कई ब्रांड भी चलते है। इंदौर आने से पहले 2 महीने यहां के कई रेस्टोरेंट में जाकर देखा कि यहां के लोग किस तरह का खाना पसंद करते है।