चेनल गेट का नकुचा तोडक़र दानपेटी में से चुराई राशि, पुलिस कर रही मामले की जांच
शाजापुर. शहर के सिद्धार्थ नगर स्थित मल्हार मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सुबह जब पुजारी यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन चेनल गेट का नकूचा टूटा हुआ है और अंदर दानपेटी में से रुपए गायब है। पुजारी ने इस मामले में समाजजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे समाजजनों ने लालघाटी पुलिस को मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोई भी रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचा था। जानकारी के अनुसार स्थानीय सिद्धार्थ नगर कॉलोनी में महाराष्ट्रीयन समाज के आराध्य देव जयशिव मल्हार मार्तण्ड मंदिर स्थित है। इस मंदिर में एक दानपेटी भी लगी हुई है। प्रतिदिन यहां पर पुजारी मंदिर का गेट खोलकर भगवान का नित्य पूजन करते हैं। वहीं समाजजन भी यहां पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हर दिन की तरह मंगलवार को जब पुजारी यहां पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मेन गेट का नकूचा टूटा हुआ है। वहीं मंदिर के अंदर लगी दानपेटी भी खुली हुई है और इसमें से दानराशि गायब है। इसकी सूचना पूजारी समाजजनों को दी। सूचना मिलने पर सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष दिलीप भंवर सहित अन्य समाजजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद लालघाटी थाना प्रभारी मीना बोरासी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर पहुंची। समाजजनों के समक्ष पुलिस ने पूरे परिसर की पड़ताल की। इसमें पता लगा कि बदमाशों ने मंदिर की खिडक़ी के सरीये को भी तोडऩे का प्रयास किया। बदमाशों ने मंदिर के मेन गेट पर लगे हुए ताले की बजाय सीधे गेट के नकूचे को तोड़ दिया और चोरी करके फरार हो गए। मामले को पुलिस ने जांच में लिया है। हालांकि बुधवार रात तक भी किसी ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बताया जाता है कि मंदिर से अज्ञात बदमाश दानपेटी में रखी करीब 3-4 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए हैं। इनका कहना है मंदिर में चोरी की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई। इस मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही है। अभी तक मामले में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। एक बार फिर संबंधितों को रिपोर्ट लिखवाने के लिए सूचना पहुंचाई जा रही है।