थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज प्रातः जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरा लालू झाबुआ परिसर में पहुंचकर वृक्षारोपण किया l इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सोहन कनाश , तहसीलदार झाबुआ श्री प्रवीण अहोरिया , तहसीलदार राणापुर श्री रविंद्र सिंह चौहान एवं श्री डॉ. हितेश परमार इसके अतिरिक्त जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा भी यहां पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया I आज दिनांक 11 जुलाई 2021 को जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक 1 ग्राम डूंगरालालू जिला झाबुआ मध्य प्रदेश में माननीय कलेक्टर महोदय जिला झाबुआ के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय क्रमांक 1 झाबुआ के प्रांगण में सुंदरीकरण के साथ के प्रायोजन से वृक्षारोपण का आयोजन करना था l I कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम श्री अब्दुल हमीद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक 1 द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ I साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय के एल्यूमिनी जो कि वर्तमान में जिला झाबुआ के शासन के विभिन्न पदों पर पदों पर कार्यरत एवं निवासरत हैं के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल आयोजन किया तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत विद्यालय में पौधे लगाए I माननीय कलेक्टर महोदय ने भी झाबुआ जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक एक को हर संभव मदद करेगा तथा जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ क्रमांक 1 के मुख्य गेट से मुख्य सड़क पहुंच मार्ग तक स्थित कच्ची सड़क को पक्का करवाने बाबत आगामी कार्यवाही के लिए अपनी मांग रखी I कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वासन दिया कि हम हर संभव यहां पर आपकी मदद करेंगे I अंत में कार्यक्रम समापन जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्दुल हमीद जी द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी से अनुरोध किया कि वर्तमान में पहली कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों में ऑनलाइन कक्षाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिन विद्यार्थियों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है उन्हें सहायता प्रदान कर अपना योगदान दें ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे I इस दौरान प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे l