
15 तारीख को कांग्रेस की होगी लिस्ट जारी कहीं दिग्गजों को टिकट दिए जाएंगे सभी का रख ध्यान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी। सीईसी की बैठक के बाद एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि मीटिंग में 60 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के साथ एक बार फिर बैठक होगी। इसके बाद कैंडिडेट लिस्ट जारी की जाएगी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मिशन 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चार सूची जारी कर चुकी हैं। जिसमें 136 लोगों को टिकट दिया गया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। कांग्रेस में विस चुनाव के लिए टिकट को लेकर मंथन लगातार जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 60 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई है। प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी के साथ एक बार फिर से चर्चा होगी। श्राद्ध पक्ष के बाद 15 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी।
आदिवासियों को लेकर शिवराज सरकार पर भड़के सुरजेवाला
वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आदिवासियों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि एमपी में 10 करोड़ का आदिवासी घोटाला हुआ। भाजपाई मध्य प्रदेश आदिवासियों का बजट खा गए। बीजेपी के लोग उनके अफसर फर्जी बिल बनाकर आदिवासियों का बजट खा रहे हैं।
आज और कल CEC की बैठक
आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशियों के नामों को लेकर आज और कल (शुक्रवार-शनिवार) CEC की बैठक बुलाई गई है। दिल्ली में दो दिन लगातार टिकटों पर मंथन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पहली लिस्ट में 150 नाम जारी करने की तैयारी में है।