पंडित मिश्रा को ब्राह्मण समाज के लिए सेवा कार्य के लिए यह सम्मान किया गया
अ.भा.कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा कानपुर के महासचिव भाई महेश मिश्रा जी ने ब्राह्मण गौरव पंडित धर्मेंद्र मिश्रा देवास को पं प्रताप नारायण मिश्र स्मारक ट्रस्ट आयोजित जयंती समारोह में सम्मानित किया इस अवसर पर अध्यक्ष सहित समस्त प्रबंध कार्यकारिणी उपस्थित थी तथा काव्यगोष्ठी आयोजित किया गया।
आदरणीय दादा पं शिवसहाय मिश्रा जी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी सदस्यों को सम्मानित करवाये एवं अनेक कवियों ने अच्छी अच्छी कविताओं को सुनाया एवं सदस्यों को बांधे रखा।
मुंबई से अध्यक्ष अजय शुक्ला जी एवं शानू शुक्ला जी रायपुर से उपाध्यक्ष पं अरुण शुक्ला जी,देवास अध्यक्ष पं.धर्मेन्द्र मिश्रा जी,रायपुर-पं. रज्जन अग्निहोत्री जी,औरय्या के पं नीरज चौधरी जी, पूणे से संजय दुबे जी, नासिक से नीरज तिवारी जी एवं त्रिपाठी जी,कोटनी से-पं.रमाकान्त दीक्षित पप्पु भय्या, जबलपुर से कमल तिवारी जी, भोपाल से रविन्द्र तिवारी जी सतना-पं.रमेश अग्नीहोत्री जी, इंदौर से कवि गायत्री प्रसाद शुक्ल जी तथा पं. रामचंद्र दुबे इत्यादि सभी का आत्मीयता से स्वागत सत्कार करने अध्यक्ष भीमशंकर मिश्रा जी,केन्द्रीय अध्यक्ष एंव पं.सचिव सुनील तिवारी जी, चि ओजस मिश्रा, चि जयवर्धन मिश्रा चि शंकर भाई श्याम मिश्रा ने किया।
ज्ञात हो की पंडित मिश्रा कई वर्षों से ब्राह्मण समाज के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं चाहे वह युवक युवति परिचय सम्मेलन हो सामाजिक स्तर पर धार्मिक स्तर पर कोई भी समाज का कार्य हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं वर्तमान में वह देवास कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष, अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय मंत्री, ब्राह्मण संसार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है