राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव एवं कई क्षत्रिय सरदार प्रतिमा अनावरण में रहें उपस्थित
मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
(शंकर सिंह राजपूत)
नगर के स्टेशन रोड सामुदायिक भवन के पास क्षत्रिय कुल भूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की विशाल प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव नगर परिषद अध्यक्ष नीतू ग्वाल एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष मोदी विधायक प्रतिनिधि नीतू नरेश ग्वाल, एवं नगर परिषद के समस्त पार्षद गण,गणेश शंकर महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष दीपक पालीवाल सहराई जन भागीदारी अध्यक्ष बृजेश चौहान एवं वरिष्ठ क्षत्रिय लाखन सिंह बेस एवं दांगी क्षत्रिय ज़िलाध्यक्ष रामराज सिंह दांगी कई अन्य सरदारों क्षत्रिय सरदारों द्वारा लोकार्पण किया गया जिसमें कई वरिष्ठ क्षत्रिय राजपूत समाज के लोगो द्वारा एवं राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा महाराणा प्रताप जी की भव्य विशाल प्रतिमा पर फूलमाला एवं पुष्प अर्पित कर क्षत्रिय सरदारों एवं शहर आम जन के लिए अनावरण किया गया मे युवाओं सबको धन्यवाद देना चाहता हूं कि वास्तव में अगर कोई काम करना सीखे तो ऐसे युवाओं से सीखे इन लोगों ने जब तक मेरा पीछा नहीं छोड़ा जब तक मुझे याद है मध्य प्रदेश सरकार की पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकल रही थी मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में और में भी विकास यात्रा निकाल रहा था,क्षेत्र में विकास यात्रा लेकर पहुंचता था तो कई गांव में क्षत्रिय राजपूत सरदारों द्वारा एक ही मांग की गई हमको महाराणा प्रताप जी की मूर्ति मुंगावली में चाहिए, और मेरे द्वारा भी हर जगह हां की गई हां बिल्कुल करेंगे मना तो किसी से किया नहीं जाता लेकिन क्षत्रिय राजपूत युवाओं ने भी समझ लिया हां तो मंत्री जी से भरवा ली है कहलवा लिया है और मेरी भी किसी काम के लिए हा भर दूं तो मैं अपनी पूरी दम लगा देता हूं पूरी ताकत लगा देता हूं और उस काम को कैसे कर सकता हूं यह कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि आज मुंगावली के अंदर चाहे रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा हो जिसे हमने कल अनावरण किया जिसमें हमारे केंद्रीय मंत्री भी रहे और आज हम महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं और जिसमें भीमराव बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे और हमारे शहर में को स्मार्ट सिटी में का नाम बनता जा रहा है इस तरह हमारे शहर में काम भी होना चाहिए एक छोटा सा शहर स्मार्ट सिटी बना है तो हम चाहते है कि शहर अगर विकसित हो जा रहा है और जो हम बेहतर कर सकते हैं तो अच्छा कर सकते हैं हमारा फर्ज बनता है कि आप लोगों ने मुझे तीन-तीन बार चुनाव और भरोसा किया तो आज हम अगर महाराणा प्रताप जी के बारे में बात करें तो इतिहास बहुत लंबा है और उन्होंने पूरी ताकत से मुगलों से लड़ाई लड़ी और इतिहास गवाह है हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया जानती है शायद ही ऐसा कोई योद्धा पूरी दुनिया के अंदर जन्म लिया हो, सिर्फ भगवान को छोड़कर ,कहते हैं कि उनकी भाला 80 किलो का था हंसते हुए मंत्री ने कहा की अस्सी किलो के तो हम ही नही है, 80 किलो उनका भाला था बताते हैं कि एक कुंटल के उनका लगभग कवच था और 60 किलो की तलवार कितना वजन होगा और उनका स्वयं का भी वजन और धन्य है वह चेतक घोड़ा की इतना वजन लेकर युद्ध में जाना और दुश्मनों को पराजित करके आना कैसे महान योद्धा होगे मन में जब विचार आता है की कितनी ताकत होगी ऐसे महान वीर योद्धा हमारे देश में पैदा हुए और आज हमें कहते हुए अनावरण करते हुए खुशी हो रही है इस मूर्ति के लिए पिछले 2017 के उपचुनाव से अभी तक क्षत्रिय राजपूत सरदारों द्वारा मुझे लगातार मूर्ति लगवा जाने की मांग की जाती रही है, और मैंने वादा किया था कि हम निश्चित ही अनावरण करेंगे और आज सभी क्षत्रिय राजपूत समाज की वजह से युवाओं की वजह से और सभी मेरे मंच पर बैठे हुए साथियों के सहयोग से केवल अकेला में नहीं सभी लोगों ने कहा मंत्री जी आपको महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा में सबका सहयोग रहा और सब के आशीर्वाद से प्रतिमा का अनावरण किया, कोई भी चाहे देवी देवता हो चाहे कोई ऐसी कोई महान योद्धा हो चाहे ऐसे कोई बलिदानी लोगों जिनमें देश के लिए बलिदान दिया जिन्होंने वह कभी एक समाज के एक जाति के एक धर्म के वह तो पूरे देश के होते हैं पूरा देश उन की पूजा करता है पूरा देश उनको मानता है आज मूर्ति लगाने का मतलब क्या है मूर्ति लगाने से हमें प्रेरणा मिलती है मंदिर में भगवान की प्रतिमा क्यों लगाते हैं प्रतिमा लगाने का मतलब मन में यह विचार आता है कि ईश्वर है और हम ईश्वर के दरबार में जा रहें है ईश्वर के पास जा रहे हैं तो कुछ ना कुछ हमको जरूर मिलेगा तो इसी तरह हमको इन महान योद्धाओं की मूर्ति प्रतिमा लगाते हैं तो कहीं ना कहीं उनसे ज्ञान मिलता है उन के बताए हुए रास्तों पर हमको चलना चाहिए महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण जल्दी करना पड़ा क्योंकि जल्द ही आचार संहिता लग सकती है कार्यक्रम के बाद महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण के साथ-साथ ही पास में बने हुए पार्क को महाराणा प्रताप के नाम से नगर परिषद द्वारा किया गया, तो वही क्षत्रिय राजपूत समाज के युवाओं द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री को एक तलवार भी भेंट की गई।