इंदौर 09 जुलाई 2021
इंदौर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थापित किया गया इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपेट रखने का वेयर हाउस सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त है। आज लोकार्पित हुए इस वेयर हाउस में सुरक्षा सहित अग्निशमन के भी पुख्ता इंतजाम है। इस भवन के निर्माण पर 10 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। यह भवन 2 हजार 250 वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित है। ज्ञात रहे कि इसका लोकार्पण आज प्रदेश के गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की विशेष उपस्थिति में किया गया।
अपर कलेक्टर तथा निर्वाचन शाखा के प्रभारी श्री अभय बेड़ेकर ने भवन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम व वीवीपेट रखने के लिये वेयर हाउस बनाया गया है। इसकी लागत 10.42 करोड़ रूपये है। यह भवन कुल 2 हजार 250 वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित किया गया है। इस भवन में भूतल पर कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट व वीवीपेट मशीनों को रखने के लिये अलग-अलग तीन हॉल बनाये गये हैं। प्रत्येक हॉल में मशीनों की पाँच हजार यूनिट रखी जा सकती हैं। इतनी ही क्षमता के तीन हॉल पहली मंजिल पर भी निर्मित किये गये हैं। इस तरह इस भवन में कुल दस-दस हजार कंट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट व वीवीपेट मशीनों को रखने की क्षमता है। इस भवन में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है तथा सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य प्रवेश द्वार पर गार्ड रूम भी बनाया गया है। भवन में कुल 29 सीसीटीवी कैमरे तथा 40 अग्निशामक यंत्र भी लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वेयर हाउस के बन जाने से अब ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाँच इस भवन में ही हो सकेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, श्री राजेश सोनकर तथा श्री गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
