इंदौर 07 जुलाई 2021
संभागायुक्त ड़ॉ. पवन कुमार शर्मा बुधवार को इंदौर संभाग के खरगोन जिले के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने बड़वाह में प्रारम्भ हुए ऑक्सीजन प्लांट, बाजीराव पेशवा समाधि स्थल के पश्चात मनरेगा के कार्यों का भी निरीक्षण किया। रावेरखेड़ी में समाधि स्थल पर अवलोकन और समिति से चर्चा के बाद संभागायुक्त डॉ. शर्मा कसरावद की ओर निकले। इसी दौरान पिपलगोन की हायर सेकेंडरी स्कूल में बाउंड्रीवाल तथा वृक्षारोपण के कार्य देखे। स्कूल का ग्राउंड देखकर डॉ. शर्मा ने कहा कि इस मैदान को भी मनरेगा से विकसित करें। बच्चों के खेलने के लिए भी स्थान होना चाहिए। कार्य पूर्ण होने के बाद फ़ोटो भेजने के निर्देश दिए। इसके पश्चात डॉ. शर्मा ने भटयांण में मनरेगा से बनाई जा रही गौशाला भी देखी। यहां उपस्थित समिति के सदस्यों से गौशाला से संबंधित बिन्दुओं के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर खरगोन श्रीमती अनुग्रहा पी ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि 100 गायों के लिए यह कार्य है। यहां पूर्व से ही निजी रूप से एक गौशाला है, जिसका समिति संचालन करती है। गौशाला निर्माण के बाद एसएचजी द्वारा गौशाला संचालित की जाएगी। मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि शासन द्वारा 20 रुपये प्रति गाय के लिए प्राप्त होते है। इसके अलावा दानदाताओं से भी सहयोग मिल जाता है। इस दौरान कसरावद जनपद सीईओ श्री मोहन वास्कले और तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
मनरेगा से खेल मैदान करे समतल
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ श्री बेनल से कहा कि महेश्वर में निर्माणाधीन कन्या परिसर में स्थान काफी है। बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो रही है। यहां मैदान को समतल करने हेतु मनरेगा योजना से कार्य करे। ज्ञात हो कि संभागायुक्त डॉ. शर्मा बुधवार को जिले के भ्रमण पर रहे और इसी दौरान वे नवनिर्मित निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे थे। यहां 500 बालिकाओ के लिए परिसर बनाया जा रहा है। संभागायुक्त ने बाउंड्रीवाल का निर्माण भी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मंडलेश्वर एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, पीआईयू के अधिकारी और जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री जे.एस. डामोर उपस्थित रहे।