थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) झाबुआ, 7 जुलाई 2021 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय झाबुआ की जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद/प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के प्रारम्भ में पोलीटेकनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता द्वारा पुष्प गुच्छ से कलेक्टर महोदय का स्वागत किया। जनभागीदारी सामान्य परिषद की बैठक में उपस्थित सदस्य सांसद प्रतिनिधि श्री अर्पित कटकानी, विधायक प्रतिनिधि श्री वसीम सैय्यद, पूर्व छात्र प्रतिनिधि श्री संजय शाह, पूर्व छात्र प्रतिनिधि श्रीमती शिल्पा सोलंकी, अभिभावक प्रतिनिधि श्री जी.एस.सस्तिया, अभिभावक प्रतिनिधि श्री नाकुसिंह डामोर, श्री गिरीश गुप्ता, प्राचार्य शासकीय पोलीटेकनिक कॉलेज झाबुआ, उद्योग प्रतिनिधि श्री एम.एस. ठाकुर उपस्थित थे एवं जनभागीदारी प्रबंध समिति के सदस्य प्राचार्य धार पोलीटेकनिक कॉलेज आयुक्त प्रतिनिधि श्री डॉ. शशांक तिलवणकर, कार्यपालन यंत्री लोक निमार्ण विभाग श्री विजय सिंह पंवार, व्याख्याता विद्युत श्री अमियराज चौहान, व्याख्याता गणित डॉ. श्री प्रशांत तिलवणकर, प्राचार्य पॉलीटेकिनिक कॉलेज अलिराजपुर आरजीपीवी प्रतिनिधि श्री बी.एस.जमरा, प्राचार्य पॉलीटेकनिक कॉलेज श्री गिरीश गुप्ता, उद्योग प्रतिनिधि श्री एम.एस.ठाकुर उपस्थित थे।
बैठक में जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद/प्रबंध समिति की बैठक विकास निधि के वर्ष 2021-22 में प्रस्तावित आय व्यय के प्रस्तावों का बजट अनुमोदन, संविदा व्याख्याताओं के नियमितिकरण, संविदा व्याख्याताओं को कैरियर एडवान्समेंट स्कीम के 7 प्रकरण, भर्ती नियम 2004 के अंतर्गत नियुक्त व्याख्याताओं के सातवा वेतनमान विकास निधि से विगत वर्षो में आय व्यय अंकेक्षण प्रतिवेदन,विकास निधि के अंकेक्षण हेतु चार्टेड एकाउंटेट का निर्धारण, अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्ताव पर विचार किया गया। बैठक में 7 बिन्दुओं बजट 2021-22 रूपये 74.74 लाख विकास निधि के मद में कार्यवाही की जाना प्रस्तावित की गई।
बैठक के अन्त में प्राचार्य श्री गिरीष गुप्ता द्वारा माननीय अध्यक्ष एवं माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।