इंदौर 9 अगस्त 2023 इंदौर स्थित केंद्रीय सरकारी कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के नए अध्यक्ष के रुप में श्री विजयपाल राव, न्यायिक सदस्य आयकर अपीलीय अधिकरण सीजीओ भवन इंदौर ने पदभार ग्रहण कर लिया है।गत दिवस सीजीओ भवन सभाकक्ष में एक्जीक्युटिव सदस्यों की बैठक में पूर्व अध्यक्ष श्री बीएम बियाणी लेखा सदस्य आयकर अपीलीय अधिकरण ने अध्यक्ष पद हस्तांतरित किया। बैठक में समिति द्वारा किए गए कार्यों तथा प्रस्तावित प्लान के बारे में समिति सचिव श्री दिलीप सिंह परमार ने विस्तार से बताया। इस अवसर पर समिति के विस्तार पर श्री बियानी ने सदस्यों से राय ली। नई कार्यकारिणी के विस्तार के लिए विकेंद्रीकरण पर चर्चा हुई। इसमें सांस्कृतिक, खेल, जनसंपर्क एवं प्रचार, न्यूज़लेटर के लिए संयुक्त सचिव बनाने पर विचार हुआ। इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष श्री राव ने कहा कि समिति हर हाल में प्रयास करेंगी कि केंद्रीय कर्मचारी के कल्याण के लिए हरेक क्षेत्र में कार्य करेंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य संबंधी या अन्य विषय जो कर्मचारी हित व कल्याण के लिए होंगे उन्हें मिलजुलकर समिति के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा। वर्तमान सचिव श्री दिलीप सिंह परमार ने अपनी शासकीय व्यवस्थाओं के चलते सचिव पद से इस्तीफा दिया जिसे समिति ने माननीय कर लिया नए सचिव श्री सुनील साहू उपनिदेशक सीजीएसटी मनोनीत किए गए। साथ ही श्री दिनेश कुमार वर्मा अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ तथा श्री हेमंत सिंह चौहान सहायक अभियंता केंद्रीय लोक निर्माण विभाग एग्जीक्यूटिव मेंबर मनोनित किए गए हैं जबकि श्री अजय बाफना डाक विभाग को संयुक्त सचिव खेल नियुक्त किया गया है। बैठक में उपाध्यक्ष श्री राजन अग्रवाल ऐसी, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, उपाध्यक्ष श्री सुविध शाह निदेशक एसईजेड विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री दिलीप सिंह परमार पूर्व सचिव को समिति ने संयुक्त सचिव जनसंपर्क एवं प्रचार का दायित्व दिया है।बैठक का संचालन एवं आभार श्री दिलीप सिंह परमार ने किया।