:: प्रतिदिन 108 भागवत पारायण के अनुष्ठान में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब ::
इंदौर । बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्रावण के पांचवें सोमवार को हंसेश्वर महादेव का काशी विश्वनाथ में विराजित बाबा भोलेनाथ के रूप में केलों, फूलों, पत्तियों एवं सुगंधित द्रव्यों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में भगवान पद्मनाभ का अभिषेक कर महिलाओं ने महाआरती की और सवा क्विंटल साबूदाने की फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरण समाजसेवी शंकर गुप्ता के सौजन्य से किया । मठ के पवनदास महाराज ने बताया कि श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में मठ पर प्रतिदिन दोनों समय महिला मंडल की श्रीमती वर्षा शर्मा, ज्योति शर्मा, नंदिता, रश्मि शर्मा, सुधा शर्मा, उर्मिला,हेमलता वैष्णव एवं रेखा वर्मा द्वारा आचार्य पं. विवेककृष्ण शास्त्री एवं पं. राजेश शास्त्री के निर्देशन में 108 विद्वानों द्वारा भागवत पूजन का सिलसिला भी जारी है। प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक सैकड़ों मातृशक्तियां मठ पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी कर रही हैं। यह अनुष्ठान 9 अगस्त तक चलेगा। अभिषेक, जाप एवं पारायण में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
:: पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में भागवत एवं रामायण परायण जारी ::
मठ के पवन दास महाराज ने बताया कि पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में मठ पर 108 श्रीमद् भागवत एवं रामायण के मूल पारायण का दिव्य अनुष्ठान 16 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3.30 से 6.30 बजे तक हंस पीठाधीश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में हो रहा है। पारायण में 51 विद्वान पंडित शामिल हैं, जबकि 108 विद्वान भगवान रणछोड़ की साक्षी में जाप्यानुष्ठान में शामिल हैं।