ग्राम खजूरी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ऐतिहासिक कावड़ यात्रा निकाली गई
थांदल से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला के समीप ग्राम खजूरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकाली गई। सोमवार को निकली यह कावड़ यात्रा खजूरी मंदिर से प्रारंभ हुई। कावड़ यात्रा खजूरी से 5 किलोमीटर दूर बीड़ धाम पहुंचेगी। जहां पर पद्मावती नदी के पवित्र जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाएगा।
जानकारी देते हुए मेघनगर क्षेत्र के भाजपा नेता रमसू पारगी और थांदला पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई।
बैंड बाजे के साथ निकली इस कावड़ यात्रा का शुभारंभ खजूरी मंदिर से किया गया। इस अवसर पर 5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह कावड़ियों का स्वागत भी किया गया।
खजूरी से निर्धारित स्थान मंदिर पहुंचने के बाद कावड़ियों ने पद्मावती नदी के पवित्र जल से मंदिर में स्थित शिवलिंग का अभिषेक किया। यात्रा में शामिल कावड़ियों को समाजसेवियों की ओर से फलाहारी, फल आदि का प्रसाद भी वितरित किया गया।