निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा खाचरोद नाका स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश नाथ काटजू उपज मंडी प्रांगण के लहसुन मंडी प्रांगण क्षेत्र में बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश में भीगती किसान की उपज पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिससे किसानों की उपज पानी में सड़ रही हैं भीगते पानी में किसानों की उपज को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए बनाए गए प्लेटफार्म भी अस्त व्यस्त होने के कारण किसानों की समस्या का कारण बन रहे है जहा लहसुन के पानी में भीगकर सड़ने के बाद मंडी प्रांगण प्रभारी पुरुषोत्तम भावसार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा वही नए मंडी सचिव रामवीर किराव से किसानों ने फ़ोन पर समस्या पर बात की तो वह कहने लगे मैं अभी नया हूं प्रांगण प्रभारी को भेजता हूं , समस्या बताते हुए किसान बताने लगे की मंडी की व्यवस्था ठिक नहीं हे कोई सुनवाई नहीं करता लहसुन प्लेटफार्म पर रखने के बाद यदि पानी में भीग जाए तो गंदे पानी के कीचड़ को देख व्यापारी भी भाव कम कर देते हैं।