
इंदौर l कल शाम हुई बारिश से शहर की सड़कें तालाब बनी नजर आई पुराने पेड़ भी धराशाई हो गए । रात 8 बजे ओल्ड अग्रवाल नगर में एक पुराना पेड़ कार क्रमांक एमपी 09 सी एच 3410 पर गिर गया । जिससे कार दो टुकड़ों में हो गई कार स्थानीय रहवासी की थी । पेड़ के नीचे पार्क किया था जनहानि नहीं हुई पेड़ गिरा उस वक्त दो बाइक सवार गुजर रहे थे वे भी बाल-बाल बच गए पास में लगा विद्युत पोल भी झुक गया ।