थांदला से (विवेक व्यास,माधव एक्सप्रेस) झाबुआ 21 जुलाई, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आगामी चुनाव के सम्बन्ध में विकासखंड मेघनगर में बीएलओ की बैठक ली गई। बैठक में सुश्री हुड्डा ने कहा कि सभी बीएलओ को जानकारी होनी चाहिए कि कितने मतदाता है, इसी के साथ कितने दिव्यांग, महिला, पुरुष एवं नए मतदाता, मतदाता सूची में जोड़ने योग्य है। ऐसे मतदाता जो पलायन पर है उनकी भी सूची बनाकर मतदान के लिए प्रेरित करे। बीएलओ एक-एक घर जाकर यह देखे कि कितने नए मतदाता है, कितनी नवविवाहित युवतिया एवं जो पलायन कर के यहाँ रह रहे है उनका भी नाम अनिवार्य रूप से सूचि में जोड़े| आयोग के निर्देशानुसार ऐसे युवा जो 01 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे उनका भी नाम सूची में जोड़े। सुश्री हुड्डा ने 80 वर्ष से अधिक व्यक्ति एवं दिव्यांगजन के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था रखने को कहा, जिससे उन्हें मतदान के समय कोई असुविधा न हो| मतदान केन्द्रों पर रैंप व्यवस्थित रूप से बने जाए जिस से व्हीलचेयर चढाने में आसानी हो| मतदान केंद्रों पर शौचालय, पानी, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था हो। कही पर भी कोई मतदान केंद्रों के भवन की स्थति सही नही हो तो उसकी भी जानकारी दी जाए। डोर टू डोर सर्वे किया जाकर अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ा जाए एवं उन्हें मतदान करने के प्रेरित करे।
कलेक्टर द्वारा कहा गया कि चुनाव में गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। अपने अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करे। यदि किसी के द्वारा लापरवाही की जाती हैं तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। मतदाता जागरूकता के साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा, एसडीएम श्री अनिल राठौर, एसडीओपी बबिता बामनिया, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी, सेक्टर प्रभारी एवं सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ उपस्थित रहे।
क्रमांक 149/1180/ वीणा रावत