शाजापुर। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतें और महंगी होती रसोई गैस के विरोध में कांग्रेस ने शहर में प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्र्शन किया। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय से समस्त कांग्रेसी रैली के रूप में शहर की सडक़ पर जा उतरे और केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली बस स्टैंड, नई सडक़ होते हुए आजाद चौक पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाह नीतियों के कारण देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। खान ने कहा कि प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी की जा रही है, जिसकी वजह से देशभर में हर जरूरी सामान महंगा हो गया है। लोगों के कारोबार ठप पड़े हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके बाद मोदी सरकार उद्योगपतियों के साथ दोस्ताना निभाते हुए देश की जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ाती जा रही है। खान ने कहा कि देश के लोग कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी कर गरीब परिवारों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्होने कहा कि सरकार महज जुमलेबाजी कर रही है जिसके कारण देश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। प्रदर्र्शन के माध्यम से कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंतसिंह सिकरवार, दीपक निगम, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शेख सलमान, कालापीपल विधानसभा अध्यक्ष शिशुपाल मेवाड़ा, शुजालपुर विधानसभा अध्यक्ष गौरव परमार, युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह, इरशाद नागौरी, युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रदीप रघुवंशी, अनस मेव, योगेंद्र वर्मा, शादाब अली, रामेश्वर गुर्जर, कांग्रेस अध्यक्ष स्मिता सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।