
इंदौर | गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 27वां ध्यान साधना शिविर 17 से 23 जुलाई तक नाथ मंदिर रोड स्थित पंजाब अरोड़वंशीय समाज भवन पर राम जन्म भूमि मंदिर न्यास अयोध्या के ट्रस्टी, युगपुरूष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। स्वामी परमानंद गिरि महाराज रविवार 16 जुलाई को शाम 7 बजे सड़क मार्ग से उज्जैन से इंदौर पहुंचेगे। इस दौरान देश-विदेश के अनेक श्रद्धालु भी शिविर में भाग लेने इंदौर आएंगे। संयोजक साध्वी चैतन्य सिंधु, अध्यक्ष किशनलाल पाहवा एवं समन्वयक विजय शादीजा ने बताया कि युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज के सानिध्य में सोमवार 17 जुलाई को सायं 7 बजे शिविर का शुभारंभ होगा। सांसद शंकर लालवानी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित रहेंगे। शिविर में 18 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक योगासन, 8 से 9 बजे तक ध्यान एवं सायं 7 से 9 बजे तक प्रवचन होंगे। रविवार 23 जुलाई को प्रातः 7 से 8 बजे तक नियमित योगासन के बाद प्रवचन एवं गुरू पूजन के कार्यक्रम भी होंगे।
अखंड परमधाम सेवा समिति के महासचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के साथ महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरि महाराज एवं अन्य संत विद्वान भी इंदौर आएंगे। इनके अलावा देश-विदेश के अनेक शिष्य भी शिविर में भाग लेने आएंगे। शिविर एवं सत्संग की तैया परी हो चुकी हैं।