इंदौर l एरोड्रम रोड 60 फीट रोड पर भैरव बाबा मंदिर स्थापित था जहां कार्यक्रम होते थे दो साल से इस मंदिर को हटाने की जुगत कॉलोनाइजर और प्लाट मालिक कर रहे थे एडवोकेट कांग्रेसी नेता प्रमोद द्विवेदी भी इस मंदिर को बचाने की जुगत में थे । कल मंदिर हटाने के मुद्दे पर जहां प्रमोद द्विवेदी ने विरोध किया वही हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी पहुंचे दो माह पहले भी इस मंदिर को हटाने की बात की गई थी जब मंदिर नहीं हटाने दिया । कल भैरव बाबा की मूर्ति हटाने के बाद मंदिर को भी हटा दिया गया । कहा गया कि कॉलोनी वाले और टैक्सी स्टैंड वालों से बात हो गई है मूर्ति को बगीचे में स्थापित कर देंगे इसके बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पहुंचे उन्होंने भी विरोध जताया । मंच के बबलू शुक्ला, अमित पाल, अभिषेक वाजपेई ने कहा कि मंदिर हटाने का अधिकार रिक्शा चालकों को नहीं है । मंच के विरोध के अलावा कांग्रेसी नेता प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि हिंदू संगठनों के साथ वापस भैरव बाबा मंदिर का निर्माण वहीं पर किया जाएगा कल मंदिर हटाने की बाद उस जगह पर निर्माण सामग्री चुरी डलवा दी गई जिससे लगे यहा कोई मंदिर नहीं था ।