इन्दौर l देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में नोन सीयूईटी कोर्स ( पोलिटिकल साइंस ) में एडमिशन के नाम पर रिश्वत के मामले में प्रोफेसर को एचओडी ने नोटिस जारी कर दिया है कार्रवाई सोशल साइट्स पर वायरल ऑडियो के बाद की गई।
विश्वविद्यालय के नोन सीयूईटी कोर्स(पोलिटिकल साइंस) में एडमिशन लेने के लिए एक छात्र ने सुहेल ख़ान नाम के प्रोफेसर से बात की थी, जिस पर प्रोफेसर ने छात्र से एडमिशन के नाम पर रूपए लेने की बात कर दी।इसके बाद उक्त छात्र ने पहले 2 3 दिन प्रोफेसर सुहेल खान से बात कर सारी जानकारी निकाली और शनिवार को प्रोफेसर सुहेल खान से बातचीत का ऑडियो ट्विटर पर वायरल कर दिया, ऑडियो में प्रोफेसर यह भी कह रहे है की यह रूपए मैं उनको दूंगा जो मेरा काम करते है। वहीं आडियो में प्रोफेसर खान छात्र से यह भी कह रहा है की तुम्हारे अलावाऔर छात्रों के एडमिशन भी करवाए है, मतलब विश्वविद्यालय के बाबू के साथ मिलकर एडमिशन के नाम पर रिश्वत का खेल चलता रहा है। बता दें कि प्रोफेसर सुहेल खान फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को हिस्ट्री पढ़ाता है, और तकरीबन 5 वर्ष से विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है। ऑडियो वायरल होने के बाद एसओएसएस की एचओडी रेखा आचार्य नेप्रोफ़ेसर सुहेल खान को नोटिस दिया है। वहीं विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार सस्पेंशन की कार्रवाई कर दी गई है।